sb.scorecardresearch

Published 16:47 IST, August 31st 2024

#MeToo खुलासे से साउथ इंडस्ट्री में मचा बवाल, अब सामंथा रूथ प्रभु ने किया ये पोस्ट

Malayalam Film Industry इन दिनों अपनी फिल्मों नहीं बल्कि #MeToo को लेकर सुर्खियों में है। एक खुलासे के बाद मचे बवाल के बीच एक्ट्रेस सामंथा ने एक पोस्ट किया है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Samantha Ruth Prabhu
metoo पर सामंथा का पोस्ट | Image: instagram

Samantha Ruth Prabhu On #MeToo: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में हेमा कमेटी की एक रिपोर्ट पब्लिक होने के बाद से इंडस्ट्री में होने वाले #MeToo यानी महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक, यौन और मानसिक शोषण की घटनाएं सामने आने लगी हैं। इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। साथ ही अब इस मुद्दे पर कई कलाकर भी अपने साथ हुए अत्याचारों को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने एक पोस्ट शेयर किया है।

हेमा कमेटी (Hema Committee) की एक रिपोर्ट पब्लिक होने के बाद #metoo के खुलासे के बाद साउथ इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। वहीं अब इस पर की कलाकर भी खुलकर बात कर रहे हैं। ऐसे में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तेलंगाना सरकार से यौन उत्पीड़न पर रिपोर्ट जारी करने की गुजारिश की है।

सामंथा रूथ प्रभु ने तेलंगाना सरकार से की ये मांग (Samantha On MeToo)

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी में वूमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) का एक नोट शेयर करते हुए साउथ फिल्मों में यौन उत्पीड़न पर रिपोर्ट जारी करने की मांग की है। सामंथा रूथ प्रभु ने अपने नोट में लिखा, 'तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हम महिलाएं, हेमा कमेटी की रिपोर्ट का स्वागत करती हैं और केरल में डब्ल्यूसीसी के प्रयासों की सराहना करती हैं, जिसने इन घटनाओं के खुलासे का रास्ता बनाया।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'डब्ल्यूसीसी से हिंट लेकर द वॉयस ऑफ वुमेन, टीएफआई (तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री) में महिलाओं के लिए 2019 में हेल्पलाइन ग्रुप बनाया गया था। हम तेलंगाना सरकार से यौन उत्पीड़न पर पेश की गई उप समिति की रिपोर्ट को पब्लिश करने की अपील करते हैं, जो सरकार को महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने और पॉलिसी लागू करने में मदद कर सकता है।'

निर्देशक के खिलाफ दर्ज हुई FIR

आपको बता दें कि हेमा समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद निर्देशक रंजीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं इनके अलावा भी कई लोगों को खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हालांकि इस मामले में पर अब कई सितारे खुलकर बात कर रहे हैं और अपने खिलाफ हुए अत्याचारों के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें… 31 अगस्त को बड़ा धमाका करेगी ये दिग्गज बॉलीवुड सिंगर, पोस्ट में लिख दी सनसनी मचाने वाली बात

Updated 16:47 IST, August 31st 2024