अपडेटेड 31 August 2025 at 07:14 IST

'50% लोग दर्शन के लिए नहीं जाते...', सिंगर राहुल वैद्य ने गणपति उत्सव में 'नकली' भक्ति पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Rahul Vaidya Viral Post: राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए गणेश उत्सव के दौरान नकली भक्ति पर सवाल खड़े किए। सिंगर ने कहा कि इंस्टाग्राम न होता तो 50% से ज्यादा लोग गणपति नहीं रखते, न ही दर्शन के लिए जाते।

Follow : Google News Icon  
Rahul Vaidya
Rahul Vaidya | Image: Instagram

Rahul Vaidya news: सिंगर राहुल वैद्य हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों विराट कोहली से विवाद को लेकर वो काफी सुर्खियों में थे। अब राहुल ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सेलिब्रेशन को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कई लोगों ने इसे फैशन शो बना दिया है।

सिंगर ने गणेश उत्सव के अवसर पर आस्था और भक्ति को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया न होता तो आधे लोग न तो अपने घर में गणपति रखते और न ही दर्शन करने जाते। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग राय रखते भी नजर आ रहे हैं।

‘फैशन शो है या फिर…’

इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल वैद्य ने दो पोस्ट शेयर किए। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अगर इंस्टाग्राम न होता तो 50% से ज्यादा लोग गणपति नहीं रखते, न ही दर्शन के लिए जाते... सिर्फ तस्वीरों के लिए।" दूसरे पोस्ट में सिंगर लिखते हैं, "कई बार तो मैं कंफ्यूज हो जाता हूं कि क्या यह गणपति दर्शन के लिए फैशन शो है।"

राहुल वैद्य का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोग उनकी बातों का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

राहुल के घर पधारे बप्पा

राहुल के घर भी गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा पधारे हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इसमें सिंगर के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार, बेटी समेत पूरा परिवार नजर आया।

लालबागचा राजा में परफॉर्म करने वाले पहले सिंगर बने राहुल

राहुल वैद्य ने इस साल लालबागचा राजा में परफॉर्म करने वाले पहले गायक बनकर इतिहास रच दिया है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने परफॉर्म किया था।। इंस्टाग्राम पर इस खास पल को लेकर राहुल ने लिखा था, "मुंबई के बेहद प्रतिष्ठित लालबागचा राजा में परफॉर्म करने वाले पहले कलाकार बनकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।"

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिंगर 'लेफ्टर शेफ 2' में नजर आए थे। कुछ समय पहले उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली पर तंज कसकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद लोग उन पर बरस पड़े थे। हालांकि बाद में सिंगर ने अपने बयान पर सफाई दी और विराट की तारीफ भी की थी, जिसके बाद यह विवाद थमा था। 

यह भी पढ़ें: Azul: विवाद के बीच भी पीछे हटने को तैयार नहीं गुरु रंधावा, गाना हुआ हिट तो लिखा- जब भगवान आपके साथ…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 07:14 IST