अपडेटेड 30 August 2025 at 19:25 IST

Azul: विवाद के बीच भी पीछे हटने को तैयार नहीं गुरु रंधावा, गाना हुआ हिट तो लिखा- जब भगवान आपके साथ…

Guru Randhawa on Azul Controversy: सॉन्ग ‘अजुल’ पर लोगों ने नाबालिगों को 'ऑब्जेक्टिफाई' करने का आरोप लगाया है। अब इसके सिंगर गुरु रंधावा ने विवाद के बीच क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
Guru Randhawa on Azul Controversy
Guru Randhawa on Azul Controversy | Image: youtube

Guru Randhawa on Azul Controversy: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने 6 अगस्त 2025 को अपना नया गाना ‘अजुल’ रिलीज किया था जो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। जहां वीडियो को पलक झपकते ही करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, वहीं अब गलत कारणों के चलते गाना वायरल भी हो रहा है। अब इस पूरे विवाद पर सिंगर ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

सॉन्ग ‘अजुल’ पर लोगों ने ‘नाबालिगों को ऑब्जेक्टिफाई’ करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि गाने के वीडियो में एक टीचर अपनी छात्रा को ‘गंदी नजर’ से देखता है और ये समाज को गलत संदेश देता है। लोगों ने ‘अजुल’ गाने में छात्राओं के चित्रण पर सवाल उठाए हैं।

‘अजुल’ पर मचे बवाल पर गुरु रंधावा 

अब इतने बवाल के बीच गाने के सिंगर गुरु रंधावा ने बैक-टू-बैक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने गाने की पॉपुलैरिटी को दिखाता एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे गाने को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। इसके साथ गुरु लिखते हैं- "AZUL IS AZULING. जब भगवान आपके साथ होते हैं, तो आप आगे बढ़ते हैं।"

उनके इस पोस्ट को लोग विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। नेटिजंस का कहना है कि कैसे सिंगर पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं और वो फिलहाल अपने गाने की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने पंजाबी में लिखा है कि "जब मैं सबको खुश करने लगा तो दुखी हो गया। आज मैं खुद खुश हूं, सब दुखी हो गए भगवान"। 

Advertisement

‘अजुल’ गाने में ऐसा है क्या?

गुरु रंधावा के ‘अजुल’ म्यूजिक वीडियो में एक फोटोग्राफी टीचर (गुरु रंधावा) को छात्रों की तस्वीरें लेने का काम सौंपा गया था। हालांकि, बवाल इस बात पर मचा कि कैसे वो टीचर एक छात्रा (अंशिका पांडे) पर फिदा हो जाता है जो गाने में स्कूल यूनिफॉर्म में होती है। वो अपने टीचर के लिए सेंसुअस डांस करने लग जाती है और टीचर उसे अपने कैमरे में शूट कर रहा होता है। टीचर और स्टूडेंट के बीच ये केमिस्ट्री देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वो इसे ‘शर्मनाक और आपत्तिजनक’ बता रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः वीर पहाड़िया के प्यार में तारा सुतारिया? अफवाहों के बीच शेयर की रोमांटिक फोटो, फैंस बोले- तो बात पक्की…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 19:25 IST