अपडेटेड 18 March 2025 at 08:05 IST

काला पठानी सूट, गुलाबी पगड़ी... पहले बर्थडे पर छाया सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, पार्टी में पूर्व सीएम चन्नी भी हुए शामिल

Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू एक साल का हो गया है। परिवार ने एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी थी।

Follow : Google News Icon  
Sidhu Moose Wala's Brother Birthday Celebration
Sidhu Moose Wala's Brother Birthday Celebration | Image: @charanjitschanni

Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी मां ने IVF के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया। अब सिंगर का छोटा भाई एक साल का हो गया है और परिवार ने धूमधाम से उसका पहला बर्थडे मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी शामिल हुए थे। 

सिद्धू मूसेवाला की तरह उनके छोटे भाई का नाम भी शुभदीप सिंह सिद्धू है। अब बेबी सिद्धू के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके माता-पिता केक काटते दिख रहे हैं। 

एक साल का हुआ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग दो साल बाद उनके पैरेंट्स बलकौर सिंह और चरण कौर ने मार्च 2024 में अपने घर एक बच्चे का स्वागत किया। इस बच्चे का नाम उन्होंने शुभदीप सिंह सिद्धू रखा था जो सिंगर सिद्धू मूसेवाला का असली नाम था। 17 मार्च 2025 को शुभदीप एक साल का हो गया है और परिवार ने अपने करीबी लोगों के साथ उसका जन्मदिन मनाया जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बर्थडे बॉय ने काले रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा था जिसके साथ उसे गुलाबी पग भी पहनाई गई। उसे उसकी मां ने गोद में पकड़ा होता है। उसके माता-पिता ने बर्थडे बॉय का हाथ पकड़कर केक कटवाया। हालांकि, लोगों की नजरें पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर थम गईं जो मूसेवाला परिवार की इस खुशी का हिस्सा बने। 

Advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी भी हुए बर्थडे पार्टी में शामिल

चन्नी ने बर्थडे पार्टी की एक प्यारी सी झलक दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है- पंजाब का बेटा, सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई। उसके बर्थडे पर मूसेवाला परिवार की खुशी में शामिल हुआ। 

हाल ही में बेबी सिद्धू की होली की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिसमें वो सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में बैठा दिखा। उसने नीले रंग की पगड़ी पहनी थी और उसके गालों पर गुलाल लगा हुआ था। लोग उसकी क्यूटनेस के कायल हो गए हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः जब मलाइका को देख 16 साल के लड़के ने मारी आंख, किया गंदा इशारा! भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- मम्मी का नंबर दो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 08:05 IST