अपडेटेड 4 January 2026 at 20:03 IST

राधे राधे जो गाए… Dhurandhar के ‘शरारत’ गाने की तर्ज पर शख्स ने बना डाला ऐसा भजन, सुनते ही हो जाएंगे भक्ती में लीन

Radhe Radhe Jo Gaye: सिंगर और कंपोजर शुभम बाली ने ‘धुरंधर’ के गाने ‘शरारत’ से इंस्पायर होकर एक ऐसा भजन बनाया है जिसे सुन आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Bhajan 'Radhe Radhe Jo Gaye' inspired by song “Shararat”
Bhajan 'Radhe Radhe Jo Gaye' inspired by song “Shararat” | Image: youtube

Radhe Radhe Jo Gaye: ‘धुरंधर’ के सारे गाने चार्टबस्टर रहे। फैंस को ये गाने इतने पसंद आ रहे हैं कि इन्हें रिपीट मोड पर सुन रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग इन गानों के अपने-अपने अंदाज में रीक्रिएशन वीडियो और रील्स भी खूब बना रहे हैं। इसी कड़ी में, एक सिंगर और कंपोजर शुभम बाली ने ‘धुरंधर’ के गाने ‘शरारत’ से इंस्पायर होकर एक ऐसा भजन बनाया है जिसे सुन आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

इस गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शुभम बाली ने ‘शरारत’ गाने का ही संगीत यूज किया है लेकिन इसके बोल बदल दिए हैं। किसी आइटम सॉन्ग को इस तरह एक भजन में भी बदला जा सकता है, ये शायद ही किसी ने सोचा होगा लेकिन शुभम बाली ने कर दिखाया।

‘शरारत’ से इंस्पायर होकर बनाया भजन

सिंगर शुभम बाली के इस मन मोह लेने वाले भजन का नाम “राधे राधे जो गाए” है। उन्होंने कुछ समय पहले इस भजन की एक छोटी सी क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की थी जो इन दिनों धमाल मचा रही है। इस भजन के बोल कुछ इस प्रकार हैं- 

"सच्ची कान्हा तुम्हारा मासूम चेहरा, दिल ले गया हुआ असर है ये गहरा।

Advertisement

वृंदावन जो भी तेरे दर्शन को आए, देखके तुम को मगन हो जाए।

और भक्ति में झूमे ही जाए, राधे राधे जो गाए श्याम वो तेरा हो जाए।"

Advertisement

‘राधे राधे जो गाए’ भजन सुनकर क्या बोले लोग?

इस वीडियो को शुभम बाली ने सारेगामा भक्ति चैनल के साथ कोलैबोरेशन में अपलोड किया है। यूट्यूब पर इसे 27 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया था जिसे अबतक पांच हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर ये भजन आग की तरह वायरल हो रहा है। लोग इस भजन पर धड़ल्ले से रील्स भी बना रहे हैं।

लोगों को ये भजन काफी पसंद आ रहा है। किसी ने लिखा- ‘दिल छू लिया’ तो दूसरा कमेंट करता है- ‘ये भजन अब मेरी कॉलर ट्यून होने वाला है’। एक यूजर ने ये भी लिखा है- ‘इस गाने का ऐसा वर्जन कभी नहीं सोचा था। ये पक्का वायरल होने वाला है। राधे राधे’।

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे वो लोग पसंद हैं जो…’; जय भानुशाली संग तलाक की घोषणा करने के बाद माही विज ने डाला क्रिप्टिक पोस्ट, हुआ वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 20:01 IST