अपडेटेड 19 March 2025 at 16:54 IST
संजना सांघी ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, बोलीं- यह मेरे लिए बेहद खास
अभिनेत्री संजना सांघी बुधवार को अमृतसर पहुंचीं, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। अभिनेत्री ने बताया कि स्वर्ण मंदिर का उनकी जिंदगी में खास स्थान है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेत्री संजना सांघी बुधवार को अमृतसर पहुंचीं, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। अभिनेत्री ने बताया कि स्वर्ण मंदिर का उनकी जिंदगी में खास स्थान है। शहर के साथ अपने गहरे जुड़ाव को शेयर करते हुए संजना ने अपनी मां और भाई के साथ ट्रेन से दिल्ली से अमृतसर तक की बचपन की यात्राओं को भी याद किया।
अभिनेत्री ने कहा, “अमृतसर मेरे दिल के बहुत करीब है। स्वर्ण मंदिर का हमारे जीवन में एक खास स्थान है। मैं अपने जन्मदिन के मौके पर कई बार स्वर्ण मंदिर आई हूं। मुझे अपना 18वां जन्मदिन, 21वां जन्मदिन, लगभग 7-8 जन्मदिन अमृतसर में मनाने का सौभाग्य मिला। मैं आज अपने माता-पिता की सालगिरह के अवसर पर यहां आई हूं। हालांकि, काम को लेकर बढ़ी व्यस्तताओं की वजह से यहां आना भले ही कम हो गया हो, मगर आज भी वही श्रद्धा है।
![]()
अभिनेत्री ने अपनी आध्यात्मिक प्रथाओं के बारे में एक खास जानकारी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें गुरुद्वारों में सेवा करने का सौभाग्य मिला है, चाहे वह दिल्ली हो या मुंबई। उन्होंने कहा, "मुझे गुरुद्वारे में और लंगर में सेवा करने की प्रथा बहुत पसंद है और मैं अक्सर इसे अपने जीवन में अपनाती आई हूं, चाहे मैं देश के किसी भी हिस्से में रहूं और यह मेरे लिए परिवर्तनकारी रहा है।"
Advertisement
अमृतसर और स्वर्ण मंदिर के प्रति संजना की गहरी आस्था है, जो उनके जीवन को सही दिशा देती है और उन्हें जीवन में विनम्रता और कृतज्ञता के मूल्यों की याद दिलाती है। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें यात्रा करना और नए-नए जगहों की संस्कृतियों और परंपराओं को जानना बहुत पसंद है।
पिछले साल अभिनेत्री छुट्टी मनाने के लिए कोलंबिया के कार्टाजेना गई थीं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह खूबसूरत स्थान पर बैठकर तस्वीरों के लिए पोज देती नजर आईं। उनके पास टेबल पर खाने की कुछ चीजें रखी नजर आईं। एक तस्वीर में वह एक पुरानी इमारत के बगल में पोज देती हुई दिखाई दीं। एक अन्य तस्वीर में वह एक पब्लिक टेलीफोन बूथ के साथ पोज देते हुई दिखाई दीं।
Advertisement
उन्होंने कार्टाजेना में खाए गए खाने की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "कार्टाजेना में धूप और जीवन भर की खुशियां परोसी जा रही हैं।"
ये भी पढ़ें - Mantra: नहाते वक्त कौन सा मंत्र बोलना चाहिए? पढ़ें
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 16:54 IST