अपडेटेड 14 February 2024 at 12:56 IST
Shoaib Malik से तलाक के बाद Sania Mirza ने बताया सब्र क्या है, बोलीं- जिन्होंने आपका दिल दुखाया…
Sania Mirza: सानिया मिर्जा का पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो गया है। अब वह अपनी जिंदगी में मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sania Mirza: टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा हैदराबाद में अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद दुबई लौट चुकी हैं। वह दुबई में अपने बेटे इजहान के साथ रहती हैं। पिछले एक साल में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक हो गया है। अब सानिया अपनी जिंदगी में मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं।
सानिया ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वह इस मुश्किल समय (Sania Mirza Divorce with Shoaib Malik) से कैसे डील कर रही हैं। वह सब्र बनाए हुए हैं और खुद को शांत रखने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि जो कुछ हो रहा है, वो सब अल्लाह का प्लान है।
सानिया मिर्जा ने बताया- क्या होता है सब्र
भारतीय टेनिस स्टार ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सब्र यानि Patience रखने की बात की जा रही है। पोस्ट में बताया गया है कि ‘सब्र क्या होता है। इतना दिल दुखने के बाद भी लोगों को देखकर मुस्कुराना सब्र होता है। सब्र वो होता है जब आपके आंसू छलक पड़े और लोगों के देखने से पहले ही आप उन्हें पोंछ लें’।
पोस्ट में आगे लिखा है- ‘सब्र वो होता है जब आप उन लोगों को माफ कर दें जिन्होंने आपके साथ गलत किया है। सब्र वो होता है जब आपको अल्लाह पर पूरा ईमान हो कि सब ठीक हो जाएगा। अल्लाह के प्लान पर ही भरोसा करना सब्र होता है’।
Advertisement
तलाक के बाद कौन कर रहा सानिया मिर्जा को हील?
इस बीच, सानिया मिर्जा ने ये भी बताया है कि ऐसे समय में कौन उन्हें सहारा दे रहा है। उन्होंने अपनी छोटी बहन अनम मिर्जा का आभार जताया और लिखा कि वह उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं जो हमेशा उनके साथ रही हैं। सानिया ने अनम को हीलर और अपना रॉक भी बताया है। सानिया ने अपनी बहन संग कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘बहन को एप्रीशिएट करते हुए एक पोस्ट कर रही हूं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, विश्वासपात्र, मुझे हील करने वाली, मेरी दिक्कतें सुलझाने वाली… आई लव यू’।
ये भी पढ़ेंः मलिक से तलाक के बाद कौन कर रहा सानिया मिर्जा को ‘हील’? टेनिस स्टार का आया दिल, लिखा- आई लव यू
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 12:39 IST