अपडेटेड 14 October 2024 at 12:08 IST

'बिश्नोई समाज से माफी मांगें सलमान...', BJP नेता की सलाह के बाद वायरल होने लगा राखी सावंत का VIDEO

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है जिन्हें बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली थी।

Follow : Google News Icon  
Salman Khan, Rakhi Sawant, Lawrence Bishnoi
सलमान खान, राखी सावंत, लॉरेंस बिश्नोई | Image: instagram

Salman Khan: मुंबई में शनिवार रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ माना जा रहा है। पुलिस को शक है कि बाबा सिद्दीकी की बिश्नोई गैंग ने इसलिए हत्या की क्योंकि वो सलमान खान के काफी करीबी थे। अब बॉलीवुड एक्टर के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है जिन्हें बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली थी। अब पूरे विवाद के बीच राखी सावंत का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये वीडियो इस साल अप्रैल का बताया जा रहा है जब सलमान के घर गैलेक्सी के बाहर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली थी। उस समय राखी ने खुद को सलमान की बहन बताते हुए उनकी जान बख्शने की मिन्नतें की थीं। 

सलमान खान के लिए राखी सावंत ने बनाया वीडियो

इस वीडियो में राखी हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करती नजर आ रही हैं। वो फूट-फूटकर रो रही थीं। एक्ट्रेस कहती हैं- “मेरे भाई के साथ ऐसा मत करो। प्लीज, मैं हाथ जोड़ती हूं। मिन्नतें करती हूं। वो लीजेंड हैं, उन्होंने कई लोगों का घर बचाया है। बिश्नोई ग्रुप, आपको क्या मिलेगा ऐसा करके। मैं आपके हाथ जोड़ती हूं। सलमान मेरे भाई हैं, उन्हें छोड़ दो”। 

इसके अलावा, मैं हूं ना फेम एक्ट्रेस का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बिश्नोई समाज से माफी मांगती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा- “प्लीज, मेरे सलमान भाई की तरफ से मैं माफी मांगती हूं। माफ कर दो भैया। माफ कर दो लेकिन मेरे भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो। उन्हें टारगेट पर मत रखो”। हालांकि, ये अभी क्लियर नहीं है कि ये वीडियो कब का है। 

Advertisement

बीजेपी नेती ने भी सलमान को दी माफी मांगने की सलाह

बता दें कि राखी का ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है जब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “प्रिय सलमान, काले हिरण को बिश्नोई समाज देवता मानता है। अगर आपने उसका शिकार किया और उसे पकाकर खा लिया, जिससे बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। तो माफी मांगो। इंसान से गलती हो जाती है, आप बड़े एक्टर हैं। आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए”।

ये भी पढ़ेंः BJP नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह, बोले- ‘बिश्नोइयों से माफी मांगें और मामला खत्म करें’

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 12:01 IST