Published 07:41 IST, October 14th 2024
BJP नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह, बोले- 'बिश्नोइयों से माफी मांगें और मामला खत्म करें'
अभी हाल के दिनों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी भी मिली थी। इतना ही सलमान के घर के बाहर गोली भी चलाई गई थी।
BJP Leader Suggest to Salman Khan: मुंबई में शनिवार (12 अक्टूबर) की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ माना जा रहा है। अभी हाल के दिनों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी भी मिली थी। इतना ही सलमान के घर के बाहर गोली भी चलाई गई थी। पुलिस को इस बात का भी शक है कि बाबा सिद्दीकी चूंकि सलमान खान के काफी करीबी थे इस वजह से भी बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या न कर दी हो। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी बिश्नोई गैंग के टारगेट पर हैं। सलमान खान ने जब से काले हिरण का शिकार किया है तब से बिश्नोई समाज उनके खिलाफ है।
इस मामले को लेकर अब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगे। बीजेपी नेता ने एक पोस्ट में लिखा, 'प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान ) काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया। जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।'
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।
जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
क्या था काले हिरण के शिकार का मामला?
ये साल 1998 की बात है जब सितंबर-अक्टूबर के महीने में सलमान खान अपने साथी कलाकारों सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ फिल्म फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे। इसी दौरान उन पर इस बात के आरोप लगे कि सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए। जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म हाउस में उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था। राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता की तरह पूजता था। सलमान खान की इस हरकत पर बिश्नोई समाज में नाराजगी थी। बाद में मामला कोर्ट पहुंचा।
सलमान की सजा राजस्थान हाईकोर्ट ने निलंबित कर दी
कोर्ट में सलमान खान पर अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर काले हिरण का शिकार के आरोप का सामना किया जहां सलमान खान के साथी सैफ़ अली खान, नीलम, तब्बू, और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी थे। मामले में सलमान को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया। उन्हें 5 साल की कैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा हुई। साथी कलाकारों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया। सलमान खान ने इस फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चैलेंज किया और उनकी सजा भी निलंबित कर दी गई। बाद में इसी मामले में सलमान खान पर लाइसेंस खत्म होने के बाद भी हथियार रखने का आरोप लगा था इस मामले में भी सलमान खान को बरी कर दिया गया था।
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब तक 3 गिरफ्तारी
वहीं बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 3 गिरफ्तारियां की हैं। इनमें से 2 आरोपी जिन्होंने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं थी और एक सह आरोपी जिसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फेसबुक पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस बात का संदेह है कि प्रवीण उन लोगों में से एक था, जिन्होंने धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम के साथ शुभम लोनकर को साजिश में शामिल किया था। वहीं तीसरे और चौथे आरोपी अभी भी फरार हैं।
अंतिम संस्कार से पहले फूट-फूट कर रोए जीशान सिद्दीकी
इसके पहले दिग्गज एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी की मौत से उनका परिवार सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बाबा सिद्दीकी की मौत से उनके बेटे जीशान टूट गए हैं। सिद्दीकी मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए गए। रविवार की रात करीब 9 बजे उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका जनाजा उठने से पहले घर के बाहर नमाज पढ़ी गई। इस दौरान जीशान बुरी तरह रोते बिलखते नजर आए।
Updated 08:05 IST, October 14th 2024