अपडेटेड 4 April 2025 at 15:58 IST
'मैं ऐसे इंसान से शादी नहीं करूंगी जो...'; चहल को डेट करने की खबरों पर RJ Mahvash ने तोड़ी चुप्पी, वायरल हुआ बयान
RJ Mahvash on Dating Chahal: आरजे महवश ने आखिरकार युजवेंद्र चहल को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि वो कैसे इंसान से शादी करेंगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

RJ Mahvash on Dating Chahal: जबसे सोशल मीडिया सेनसेशन आरजे महवश को दुबई में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ देखा गया है, तबसे ही लोगों ने उनके डेटिंग रूमर्स शुरू कर दिए हैं। दोनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे। अब महवश ने आखिरकार चहल को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।
युजवेंद्र चहल का एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक हो चुका है और इन दिनों उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। रूमर्ड कपल को कई दफा साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। अब महवश ने एक पोर्टल से बातचीत में अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील किया है।
चहल को डेट करने की खबरों पर बोलीं महवश
युवा के साथ इंटरव्यू में महवश से पूछा गया था कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं। इसके जवाब में आरजे ने कहा कि वो काफी सिंगल हैं और उन्हें आज के समय की शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की इंसान हैं जो केवल शादी करने के लिए किसी को डेट करेंगी।
उन्होंने आगे कहा- “मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती क्योंकि मैं केवल ऐसे इंसान को डेट करूंगी जिससे मैं शादी करना चाहूंगी। मैं उस तरह की इंसान हूं, जैसा ‘धूम’ फिल्म में था जो बाइक के साथ अपनी पत्नी और बच्चों दोनों को इमैजिन कर लेता है”।
Advertisement
19 की उम्र में हो गई थी आरजे महवश की सगाई
महवश ने आगे खुलासा किया कि कैसे वो केवल 19 साल की थीं जब उनकी सगाई हो गई थी लेकिन 21 की उम्र में उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। उन्होंने कहा- “अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पैदा होने पर मेरी परवरिश ऐसी की गई है कि हमें अच्छा पति ढूंढकर शादी करनी चाहिए। ये हमारा लक्ष्य होता था”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 15:58 IST