अपडेटेड 9 April 2025 at 16:02 IST
'धनश्री की गलती नहीं...'; PBKS vs CSK में चहल को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, तो नेटिजंस ने किया ट्रोल
Chahal-RJ Mahvash: धनश्री वर्मा से तलाक होने से पहले ही चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाने लगा। अब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Chahal-RJ Mahvash: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को IPL 2025 का मैच खेला गया था जिसे देखने के लिए आरजे महवश भी स्टेडियम पहुंची थीं। उनके और युजवेंद्र चहल के डेटिंग रूमर्स कई हफ्तों से उड़ रहे हैं। ऐसे में जब चहल के तलाक के तुरंत बाद दोनों को एक साथ देखा गया तो सोशल मीडिया नेटिंजस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
युजवेंद्र चहल ने 2020 में एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी लेकिन पिछले महीने ही उनका तलाक हो गया है। दोनों पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे थे। सेपरेशन के बाद धनश्री को ही काफी ट्रोल किया था। लोगों ने उनके चरित्र तक पर सवाल उठाए थे लेकिन अब नेटिजंस ने चहल को घेरना शुरू कर दिया है।
चहल का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं महवश
पंजाब के मुल्लांपुर में न्यू पीसीए स्टेडियम में हो रहे PBKS vs CSK को देखने के लिए महवश पहुंची थीं जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे। महवश ने भी स्टैंड से अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- गो पंजाब, आप जीतो या हारो, फर्क नहीं पड़ता। खेलते रहो।
कुछ दिनों पहले ही चहल और महवश को पंजाब किंग्स के बाकी खिलाड़ियों के साथ होटल की लॉबी में भी स्पॉट किया गया था। जिसके बाद उनके डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई। ऐसे में अब नेटिजंस सवाल करने लगे हैं कि तलाक के लिए धनश्री को ही क्यों जिम्मेदार ठहराया गया था, जबकि वो चहल हैं जो सेपरेशन के कुछ समय बाद ही किसी और के साथ घूम रहे हैं।
Advertisement
चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश क्यों हुईं ट्रोल
जैसे ही स्टेडियम से महवश की तस्वीरें सामने आईं, लोगों ने उन्हें और चहल को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक ने लिखा- ‘हर जगह आकर घुसेगी, फिर इंस्टा पर ज्ञान देगी कि सिंगल है’। दूसरा लिखता है- ‘यार युजवेंद्र चहल अपना भाई तो छपरी निकला, अब लग रहा है गलती धनश्री की नहीं, बल्कि चहल की ही है’।
ये भी पढ़ेंः CSK vs PBKS: चहल को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, वीडियो वायरल, बोलीं- पंजाब आप हारो या जीतो…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 16:02 IST