अपडेटेड 8 April 2025 at 23:23 IST

CSK vs PBKS: चहल को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश, वीडियो वायरल, बोलीं- पंजाब आप हारो या जीतो...

RJ Mahvash: आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। युजवेंद्र चहल को चीयर करने उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी पहुंच चुकी हैं।

Follow : Google News Icon  
RJ Mahvash cheers for Chahal
RJ Mahvash cheers for Chahal | Image: X

RJ Mahvash: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला आज यानि 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने पहले मैदान पर उतरी। टीम में युजवेंद्र चहल को चीयर करने के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी पहुंच चुकी हैं जिनकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

महवश ने भी स्टैंड से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो साफ साफ लिखती हैं कि वो पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंची हैं। ऐसे में चहल और महवश के डेटिंग रूमर्स को और हवा मिल गई।

चहल को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं महवश

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में न्यू पीसीए स्टेडियम में हो रहा है जो पंजाब की टीम का होम ग्राउंड है। इस साल पंजाब किंग्स की टीम ने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पूरे 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। चहल ने अबतक खेले गए पंजाब किंग्स के शुरू के तीन मैचों में केवल एक विकेट लिया है। आज चौथा मैच खेला जा रहा है, ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि चहल एक-दो विकेट तो चटका ही लेंगे।

ऊपर से आज उन्हें चीयर करने के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी स्टेडियम में मौजूद हैं। स्टैंड से महवश की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपनी एक छोटी सी क्लिप शेयर की है जिसमें वो वाइट शर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- गो पंजाब, आप जीतो या हारो, फर्क नहीं पड़ता। खेलते रहो।

Advertisement

जब चहल संग स्पॉट हुईं महवश

रविवार को चहल और महवश को कथित तौर पर बाकी टीम मेंबर्स के साथ होटल की लॉबी में इंतजार करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स के बाकी खिलाड़ी और उनके हेड कोच रिकी पोंटिंग भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढे़ंः पहले अनफॉलो, फिर बर्थडे पर भी विश नहीं, 18 सालों बाद फिर चर्चा में आई अल्लू अर्जुन-राम चरण की लड़ाई! ये हसीना थीं वजह?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 23:23 IST