अपडेटेड 13 May 2025 at 21:24 IST
'प्यार में बेवकूफ हूं, स्टैंडर्ड एकदम...'; चहल संग नाम जुड़ने के बाद ये क्या बोल गईं महवश, खूब वायरल हो रहा बयान
RJ Mahvash: आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग रूमर्स इन दिनों मीडिया के गलियारों में खूब छा रहे हैं। इस बीच, अब महवश ने प्यार को लेकर बात की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

RJ Mahvash: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक होने से पहले से ही आरजे महवश के साथ नाम जुड़ने लगा था। महवश सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर हैं जिनकी लाखों में फैन फॉलोइंग है। अब चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच महवश ने प्यार में पड़ने को लेकर बात की है।
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का नाम तभी से जोड़ा जा रहा है जबसे दोनों को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखते हुए स्पॉट किया गया था। उसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा जा चुका है।
चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच महवश का प्यार पर बयान
अब रेडियो नशा से बात करते हुए महवश ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी आगामी वेब सीरीज में उनके रोल की तरह, रियल लाइफ में भी वो प्यार में कभी-कभी गलत चॉइस कर लेती हैं।
आरजे महवश के मुताबिक, “सीरीज में अपने किरदार की तरह ही, मैं प्यार में बेवकूफ हूं, लेकिन मैं रेड फ्लैग से भी बचती हूं। मेरे स्टैंडर्ड एकदम गिर जाते हैं जब मैं किसी इंसान से मिलती हूं, उससे पहले मेरे स्टैंडर्ड काफी ऊंचे रहते हैं”।
Advertisement
चहल और महवश के ‘प्यार के किस्से’ हो रहे मशहूर!
महवश जल्द वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ में नजर आने वाली हैं जिसका वो इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हालांकि, अपने करियर से ज्यादा महवश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो पहले कई दफा बता चुकी हैं कि वो सिंगल हैं लेकिन जिस तरह वो चहल के हर IPL मैच में उन्हें चीयर करने के लिए पहुंच जाती हैं और उनकी तारीफ में लगातार पोस्ट करती रहती हैं, उसे देख नेटिजंस का कुछ और ही कहना है। उन्हें पूरा-पूरा यकीन है कि चहल और महवश के बीच जरूर कोई खिचड़ी पक रही है।
ये भी पढे़ंः इब्राहिम अली खान के घर आया नन्हा मेहमान, 24 साल की उम्र में 'पिता' बने सैफ के बड़े बेटे!
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 21:24 IST