
अपडेटेड 16 May 2025 at 11:55 IST
इब्राहिम अली खान के घर आया नन्हा मेहमान, 24 साल की उम्र में 'पिता' बने सैफ के बड़े बेटे!
Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान 24 साल की उम्र में 'पिता' बन गए हैं। जी हां, उन्होंने खुद सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के घर में एक नन्हा मेहमान आ गया है। वो पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने बेबी की कई सारी तस्वीरें भी फैंस के साथ अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं।
Image: X
इससे पहले आप कुछ और सोचें, हम आपको बता दें कि इब्राहिम के घर कोई बच्चा नहीं, बल्कि एक पपी आई है। जी हां, ये पपी उन्हें एक शूटिंग के दौरान सेट पर मिली थी जो पहली नजर में ही उनका दिल पिघला गई।
Image: IMDbAdvertisement

इब्राहिम ने लिखा कि सेट पर आते ही ये पपी उनकी गोद में बैठ गई और खेलने लगी। जहां-जहां एक्टर जाते, ये उनके पीछे पीछे जाती। केयरटेकर ने उन्हें बताया कि ये हर किसी के साथ ऐसा बिहेव नहीं करती।
Image: instagram
उन्होंने लिखा- ‘मुझे पूरा यकीन है कि इस कुत्ते ने मुझे चुना। वह मेरे पिछले जन्म में मेरी संतान थी या कुछ और’। इब्राहिम ने बताया कि पपी को घर लाना आसान काम नहीं था क्योंकि उनकी मां राजी नहीं थीं।
Image: instagramAdvertisement

जब इब्राहिम सामान पैक कर रहे थे तो पपी ने अपनी मासूम आंखों से उन्हें देखा। उसे एक पिंजरे में कैद करके ले जाया जा रहा था, तब एक्टर ने उसे बचाया और अपने साथ घर ले आए।
Image: instagram
इब्राहिम ने कहा- “तो मेरी छोटी सी बेटी को हेलो बोलो, पटौदी खानदान की लेटेस्ट एडिशन"। एक्टर ने उस पपी का नाम बम्बी खान रखा है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 19:51 IST