अपडेटेड 2 March 2024 at 07:47 IST

Anant-Radhika Pre-wedding: नियॉन ग्रीन ड्रेस में Rihanna ने लगाई स्टेज पर आग, नंगे पैर किया परफॉर्म

Rihanna at Anant-Radhika's Pre-wedding: ये रिहाना का भारत में पहला स्टेज परफॉर्मेंस था जिसमें उन्होंने अपनी गायकी से महफिल लूट ली।

Follow : Google News Icon  
Rihanna In Jamnagar
रिहाना | Image: Rihanna In Jamnagar

Rihanna at Anant-Radhika's Pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग इवेंट कल रात जामनगर में हुआ। इस इवेंट में पॉप क्वीन रिहाना ने परफॉर्म किया था। उन्होंने नियॉन ग्रीन ग्लिटरी आउटफिट में अपने परफॉर्मेंस से आग लगा दी। अब उनके कई वीडियो सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि ये रिहाना का भारत में पहला स्टेज परफॉर्मेंस था जिसमें उन्होंने अपनी गायकी से महफिल लूट ली। अपने फैंस को लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार रिहाना ने अंबानी फैमिली के फंक्शन में परफॉर्म किया जो 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में हुआ था। अब उनके वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गए हैं। 

अंबानी फंक्शन में रिहाना ने लगाई परफॉर्मेंस से आग

रिहाना ने शो में आए मेहमानों के लिए अपने कई मशहूर और आइकॉनिक गानों पर परफॉर्म किया जिनमें पौर इट अप, रूड बॉय और वर्क शामिल हैं। उन्होंने मंच पर नंगे पैर पौर इट अप जैसे ट्रेंडिंग गाने पर डांस भी किया था। जाहिर है कि कल की शॉस्टॉपर रिहाना ही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अपने इस परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने करीब 52 करोड़ रुपये लिए हैं। 

🚨 Rihanna performando “Birthday Cake” em um casamento de bilionários na Índia. pic.twitter.com/NGa4zV2wuM

— PAN (@forumpandlr) March 1, 2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ये प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाले हैं। 1 मार्च से शुरू होकर ये फंक्शन 3 मार्च को खत्म होंगे। इस दौरान, कपल ने मेहमानों के लिए कई तरह के इवेंट रखे हैं और सबको उसी के हिसाब से ड्रेस कोड भी बताया है।

Advertisement

Una de las bodas más ostentosas del año ha comenzado con un impresionante concierto de Rihanna. ✨ pic.twitter.com/K1gzIiPsZM

— Magazine Virtual by German Delgado (@MgazineVirtual) March 2, 2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में आए मेहमान

आपको बता दें कि अनंत और राधिका के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने के लिए करीब 2000 मेहमान पहुंचे थे। इनमें करीना कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बी प्राक, जॉन अब्राहम, माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी, सोनम कपूर, आनंद आहूजा जैसे सेलेब्स शामिल हैं। 

फिल्मी सितारों के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, साइना नेहवाल, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या, सैम कुरेन और ट्रेंट बोल्ट, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसी लोकप्रिय खेल हस्तियां भी इवेंट में शामिल हुई थीं। वहीं विदेश से मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, इवांका ट्रंप, ADNOC CEO सुल्तान अहमद अल-जबर जैसी हस्तियां भी पहुंचीं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंःAnant Ambani-Radhika Merchant: प्री-वेडिंग से वायरल हुआ कपल का लुक, पिंक गाउन में छाईं राधिका

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 07:16 IST