अपडेटेड 19 January 2024 at 12:29 IST

'रामायण' के राम, सीता और लक्ष्मण ला रहे हैं ये खास तोहफा, अरुण गोविल की पोस्ट से हुआ खुलासा

Ayodhya Ram Mandir: टीवी की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर एक खास तोहफा लेकर आए हैं।

Follow : Google News Icon  
Arun Govil, Deepika Chikhalia and Laxman Sunil Lahiri
अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण सुनील लहरी | Image: arungovil12/X

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस उत्साव को लेकर देश का हर व्यक्ति काफी उत्साहित है। कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकर 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक कार्यक्रम 'रामायण' में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सभी लोगों के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं।


जी हां, टीवी की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें एक्टर ने बताया है कि वह जल्द ही 'हमारे राम आए हैं' गाना लेकर आ रहे हैं। इस गाने में अरुण गोविल के अलावा सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका में नजर आने वाले सुनील लहरी भी नजर आने वाले हैं।

अरुण गोविल ने किया ऐलान

अरुण गोविल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'चलिए अयोध्या में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत करते हैं। सोनू निगम की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज में गाया हुआ गाना 'हमारे राम आए हैं' रिलीज होने वाला है। इस गाने को अभिषेक ठाकुर ने लिखा और कम्पोज किया है। जिसमें ओरिजिनल राम अरुण गोविल, ओरिजिनल सीता दीपिका चिखलिया और ओरिजिनल लक्ष्मण सुनील लहरी हैं। जय श्रीराम....।'

पोस्टर आया सामने

एक्स पर की गई अरुण गोविल की इस पोस्ट में 'हमारे राम आए हैं' गाने का एक पोस्टर भी अटैच है। जिसमें अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को देखा जा सकता है। वहीं, पोस्ट के मुताबिक ये गाना 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

Advertisement

ये सितारों राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस भव्य समारोह में कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, रजनीकांत, केजीएफ स्टार यश, धनुष, प्रभास, राम चरण समेत और भी कई सितारे शामिल होने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें : गिरने से बाल-बाल बचीं कृति सेनन, oops moment का हो सकती थीं शिकार; Video वायरल

Advertisement

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 12:16 IST