अपडेटेड 25 February 2025 at 11:14 IST
VIDEO: राखी सावंत ने पहले ही कर दी थी कोहली के शतक की भविष्यवाणी; मैच जीतने के बाद बोलीं- मुझे बना दो पाकिस्तान टीम का कोच
Rakhi Sawant on Ind Vs Pak: राखी सावंत ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि विराट कोहली शतक जड़ने वाले हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakhi Sawant on Ind Vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे डाली। भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए पूरी तरह दुनिया बेताब थी। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने एक भविष्यवाणी की थी जो सच हो गई है।
‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत कभी किसी टॉपिक पर अपनी बयानबाजी से कतराती नहीं हैं। वो इस समय दुबई में हैं जहां भारत बनाम पाकिस्तान मैच हुआ था। उन्हें पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के साथ देखा गया जिससे वो पहले शादी करने वाली थीं। हालांकि, डोडी ने बाद में इनकार कर दिया।
राखी सावंत ने की थी कोहली की सेंचुरी की भविष्यवाणी
राखी ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच से पहले एक पाकिस्तानी पोर्टल से बातचीत में कहा था कि ये मुकाबला टीम इंडिया ही जीतने वाली है। जब मैच के दौरान रिपोर्टर ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या आज कोहली 100 रन मारेंगे तो राखी ने कहा- “अरे 100 मारेगा, सेंचुरी मारेगा। धो डालेगा सबको। हमारे हिंदुस्तान के खिलाड़ी, सचिन से लेकर कोहली तक, सबको धो डालेंगे”।
पाकिस्तानी टीम की कोच बनना चाहती हैं राखी
जब डोडी ने कहा कि कोहली सेंचुरी नहीं मारेंगे और पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया को धोएंगे तो राखी ने कहा कि ‘आज से पाकिस्तानी टीम की कोच मैं हूं’। राखी ने आगे कहा- ‘ये पाकिस्तानी टीम के नए नए लौंडे क्या कर रहे हैं, क्या आज मैदान में कुछ खाकर नहीं आए क्या’।
Advertisement
डोडी ने कहा कि कोहली तो आज गोली खाकर आए हैं। ये सुनकर राखी ने उनकी बोलती बंद कर दी और कहा कि ‘वो गोली नहीं, अपनी पत्नी अनुष्का के हाथ के पराठे खाकर आए हैं और पूरी पाक टीम को धो रहे हैं’। राखी ने कहा- "मैं कसम खाती हूं, पाकिस्तानी टीम में मुझे कोच ले लो। ना जीते टीम तो बता देना"।
ये भी पढे़ंः Prajakta Koli: प्राजक्ता के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी पर मंगेतर की गोद में बैठकर दिए पोज, मेहंदी की झलक भी वायरल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 11:11 IST