
अपडेटेड 25 February 2025 at 16:03 IST
Prajakta Koli: प्राजक्ता के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी पर मंगेतर की गोद में बैठकर दिए पोज, मेहंदी की झलक भी वायरल
Prajakta Koli Haldi: फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली शादी करने वाली हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

मिसमैच्ड फेम प्राजक्ता कोली अपने मंगेतर वृषांक खनल संग सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कपल सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। वो कथित तौर पर आज, 25 फरवरी को शादी करने वाले हैं। Image: @mostlysane

प्राजक्ता कोली ने 23 फरवरी को अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी शादी की खबरों की पुष्टि की थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी की रस्म की झलक फैंस को दिखाई है जो काफी पसंद की जा रही है। Image: @mostlysane
Advertisement

हल्दी वाले दिन प्राजक्ता ने ऑफ-वाइट शरारा पहना था। उन्होंने अपने लुक को फ्लोरल कलीरे के साथ पूरा किया। उनके दूल्हे राजा वृषांक खनल भी अपनी दुल्हनिया के साथ ट्विनिंग कर रहे थे। Image: @mostlysane

हल्दी से पहले ब्राइड-टू-बी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की झलक भी फैंस को दिखाई थी। मेहंदी पर प्राजक्ता ने ग्रीन स्कर्ट सेट पहना था जो अनीता डोंगरे द्वारा कस्टम डिजाइन किया गया था। Image: @mostlysane
Advertisement

खबरों की माने तो, प्राजक्ता कोली कर्जत में शादी करने जा रही हैं। गेस्ट लिस्ट में वरुण धवन, विद्या बालन, बादशाह और रफ्तार जैसे कई सितारे शामिल होंगे। फैंस उनके वेडिंग लुक्स देखने के लिए उत्साहित हैं। Image: @mostlysane
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 08:10 IST