अपडेटेड 10 October 2025 at 14:31 IST

Rajvir Jawanda Funeral: पिता की वापसी के लिए बेटी बना रही थी खास तोहफा, जब मिली मौत की खबर तो ऐसा हो गया था हाल

Rajvir Jawanda Funeral: 9 अक्टूबर को राजवीर जवांदा के पुश्तैनी गांव पोना में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। अब उनकी मौत के बाद उनके दोस्त और सिंगर गगन कोकरी ने एक बड़ा खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Rajvir Jawanda Health Update
Rajvir Jawanda | Image: Instagram

Rajvir Jawanda Funeral: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का 8 अक्टूबर को निधन हो गया। वो 35 साल के थे। सिंगर का 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बाइक एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था। अब उन्होंने 12 दिनों के इलाज के बाद दम तोड़ दिया।

मौत के अगले दिन यानि 9 अक्टूबर को राजवीर जवांदा के पुश्तैनी गांव पोना (जगराओं) में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। अब उनकी मौत के बाद उनके दोस्त और सिंगर गगन कोकरी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राजवीर की मौत की खबर सुनकर उनके बच्चों का क्या हाल था।

राजवीर जवांदा के लिए गिफ्ट बना रही थी बेटी

गगन कोकरी समेत पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकार राजवीर जवांदा को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। वहां गगन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कैसे दिवंगत सिंगर की बेटी उनकी घर वापसी के लिए उनके लिए कंप्यूटर पर कुछ स्पेशल तोहफा तैयार कर रही थी। जब उसे अपने पिता की मौत की खबर मिली तो वो बहुत टूट गई और रोने लगी।

Rajvir Jawanda dies at 35

गगन ने आगे ये भी बताया कि राजवीर जवांदा का बेटा बहुत छोटा है। उसे समझ नहीं आ रहा था कि ये सब हो क्या रहा है और इतने लोग उसके घर क्यों आए हैं। बता दें कि राजवीर का एक बेटा दिलावर सिंह और एक बेटी हेमंत कौर हैं। 

Advertisement

राजवीर जवांदा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम मान

राजवीर जवांदा के अंतिम संस्कार में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हुए जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने खुद ये तस्वीरें शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा कि सिंगर राजवीर जवांदा का पंजाब और पंजाबीयत के लिए किया अपार योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। 

बता दें कि राजवीर जवांदा 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे जब रास्ते में उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क दुर्घटना में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हालांकि, 12 दिनों के बाद उनका निधन हो गया। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Rajvir Jawanda Funeral: राजवीर जवांदा को अंतिम विदाई देने पहुंचे CM भगवंत मान, पंजाबी सिंगर की आखिरी फोटो देख टूट जाएगा दिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 14:31 IST