अपडेटेड 16 October 2024 at 09:40 IST

'हुस्न तेरा तौबा-तौबा'; पाकिस्तानी सिंगर के मुंह से अपना गाना सुन भड़के करण औजला, बोले- अंकल प्लीज..

Karan Aujla: पंजाबी सिंगर करण औजला का गाना 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' एक पाकिस्तानी सिंगर ने भी गाया है जिसके बाद वो काफी ट्रोल हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Karan Aujla and Chahat Fateh Ali Khan
करण औजला और चाहत फतेह अली खान | Image: instagram

Karan Aujla: पंजाबी सिंगर करण औजला का गाना 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' (Tauba Tauba) इस साल के सबसे चार्टबस्टर सॉन्ग में से एक रहा है। इस गाने को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ में फिल्माया गया था। इस गाने पर खूब रील्स बनी और अभी भी पार्टियों में बजता है। इस बीच, इस गाने का जादू पाकिस्तान तक भी फैल चुका है। 

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो करण औजला का गाना 'तौबा-तौबा' गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके सामने आने के बाद लोगों ने चाहत को बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी सिंगर ने गाया ‘तौबा-तौबा’ तो भड़के करण औजला

वीडियो में चाहत फतेह अली खान ने पर्पल कलर का सूट पहना हुआ है और टाई भी लगा रखी है। उनके हाथ में गिटार है और वो अपना ही एक ट्विस्ट देकर ‘तौबा-तौबा’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, करण औजला के फैंस को गाने का ये वर्जन कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। तभी तो उन्होंने कमेंट सेक्शन में जाते हुए उन्हें तरह-तरह की गालियां देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग उनका मजाक बना रहे हैं तो कुछ लोगों ने गुस्सा होते हुए चाहत फतेह अली खान को काफी बुरा-भला कहना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी सिंगर को करण औजला ने लगाई फटकार

अब ये वीडियो गाने के ओरिजिनल सिंगर करण औजला की नजरों में आ गया है। उन्हें अपने हिट गाने का ऐसा सत्यानाश होते देखा नहीं गया और उन्होंने अपने हाथ जोड़ लिए हैं। करण औजला ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- अंकल ना करो प्लीज। अब सिंगर का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब हंस भी रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बीच हफ्ते आया Bigg Boss 18 में बड़ा ट्विस्ट, चुम दरांग ने कहा कुछ ऐसा, भड़क उठे अविनाश, अब हुए बेघर?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 09:40 IST