अपडेटेड 16 October 2024 at 07:48 IST

बीच हफ्ते आया Bigg Boss 18 में बड़ा ट्विस्ट, चुम दरांग ने कहा कुछ ऐसा, भड़क उठे अविनाश, अब हुए बेघर?

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आ चुका है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा घर छोड़कर जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 18
चुम दरांग और अविनाश मिश्रा आपस में भिड़े | Image: X

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ ने शुरु होते ही धमाका मचा दिया है। इस बार दर्शकों को अलग घर के साथ-साथ कंटेस्टेंट का भी एक अलग ही रूप देखने के लिए मिल रहा है। दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और घरवालों ने अपने कट्टर दुश्मन भी पाल लिए हैं। हालांकि, अब शो में एक दिलचस्प ट्विस्ट आया है। नए प्रोमो में दिख रहा है कि कैसे कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) घर छोड़कर जा रहे हैं।

मंगलवार का एपिसोड खत्म होने के बाद ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने अगले एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें घर के कलेश देखने के लिए मिल रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बिग बॉस आदेश दे रहे हैं कि अगर घरवालों को राशन चाहिए तो उन्हें मिलकर दो लोगों को जेल भेजना होगा।

चुम दरांग और अविनाश मिश्रा आपस में भिड़े

इसके अलावा, बिग बॉस ने एक चौंकाने वाला ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि एक कंटेस्टेंट को तुरंत घर छोड़कर भी जाना होगा। इसके बाद अविनाश मिश्रा कहते हैं कि वो जेल जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बाकी घरवाले इसके लिए राजी नहीं होते और देखते ही देखते घर के अंदर लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं। 

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे चुम दरांग और अविनाश मिश्रा अपना आपा खो देते हैं। चुम किसी अपशब्द का इस्तेमाल करती हैं जिसके बाद अविनाश गुस्से में लाल हो जाते हैं। बाकी घरवाले दोनों को शांत होने के लिए कहते हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा होता। बाद में बिग बॉस अपना फैसला सुनाते हैं कि अविनाश मिश्रा को तुरंत घर छोड़ देना चाहिए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई अविनाश मिश्रा घर छोड़कर जा रहे हैं या इसमें भी कोई मजेदार सा ट्विस्ट होने वाला है। खैर, इसका खुलासा तो आज के एपिसोड में ही हो सकेगा। 

Advertisement

‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते का नॉमिनेशन

इसी बीच, मंगलवार के एपिसोड में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन हो चुके हैं। वीक 2 के लिए जिन घरवारों को नॉमिनेट किया गया है, उनके नाम तजिंदर सिंह बग्गा, मुस्कान बामने, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, हेमा शर्मा और एलिस कौशिक हैं। अरफीन खान नॉमिनेशन टास्क के मॉडरेटर थे। 

ये भी पढ़ेंः Jigra Vs VVKWWV Day 5: विवादों के बीच क्रैश हुई आलिया की फिल्म, राजकुमार-तृप्ति ने चौंकाया!

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 07:48 IST