अपडेटेड 3 April 2024 at 10:50 IST
बस एक डिमांड पूरी ना करने पर मेहमानों ने डांसर से की बदसलूकी, फेंकी शराब, सन्न कर देगा वीडियो
Punjabi Dancer Attacked: इस वीडियो में पंजाबी डांसर सिमरन संधू के साथ शादी में आया एक गेस्ट गलत सलूक करता नजर आ रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Punjabi Dancer Attacked: पंजाब की एक मॉडल और डांसर सिमरन संधू (Simran Sandhu) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ बदसलूकी होती दिख रही है। ये वीडियो किसी शादी का है जिसमें सिमरन डांस करने पहुंची थीं। हालांकि, शराब के नशे में उनके साथ बदतमीजी की गई जिसका एक हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया है। इसे देख किसी का भी खून खौल जाएगा। ये घटना पंजाब के लुधियाना की बताई जा रही है।
इस वीडियो में पंजाबी डांसर सिमरन संधू के साथ शादी में आया एक गेस्ट गलत सलूक करता नजर आ रहा है। जब वो स्टेज पर डांस कर रही होती हैं तो वह शख्स उन्हें नीचे बुलाता है। जब सिमरन नीचे उसके पास जाने से इनकार कर देती हैं तो वह आदमी अपना आपा खो देता है और उनके ऊपर शराब का ग्लास फेंक देता है।
शादी में पंजाबी डांसर पर हुआ हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिमरन संधू उनके साथ बदतमीजी कर रहे मेहमानों को गुस्से में सुनाती नजर आ रही हैं। वह उन्हें गाली भी बकती हैं जिसके बाद एक आदमी उनपर बार-बार शराब का ग्लास फेंकने लगता है। इतने में पीछे से एक आदमी आता है और सिमरन को पकड़कर स्टेज से ले जाता है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिमरन संधू ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि शादी में हुआ क्या था। उन्होंने दावा किया कि जब वह डांस कर रही थीं तो उन्हें स्टेज से नीचे आकर डांस करने को कहा गया। मेहमान शराब के नशे में धुत्त थे। सिमरन ने मना किया तो वे लोग आगबबूला हो गए और उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया।
Advertisement
सिमरन ने कहा कि उनका हाथ पकड़कर उन्हें खींचा गया तो वह गुस्से में लाल हो गईं और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। डांसर के मुताबिक, उनके ऊपर कांच के ग्लास से भी हमला किया गया जिसमें शराब भरी हुई थी।
पंजाबी डांसर पर हमला मामले में FIR दर्ज
अब सिमरन संधू ने इस घटना को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ये चार लोग वहीं हैं जो शादी अटेंड करने आए थे और जिन्होंने सिमरन के साथ बदसलूकी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 08:52 IST