अपडेटेड 9 October 2025 at 22:46 IST
ये किसने सोचा था... सलमान खान के साथ काम कर चुके पंजाबी अभिनेता बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन का निधन, हार्ट अटैक से मौत
Varinder Ghuman News : वरिंदर घुमन ने बॉडी बिल्डिंग के अलावा, बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में काम किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Varinder Ghuman Death : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉडी बिल्डिंग जगत से एक दुखद खबर आई है। पंजाब के ‘आयरमैन’, और प्रसिद्ध अभिनेता बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन (Varinder Singh Ghuman) का निधन हो गया। उन्होंने महज 42 साल की उम्र में अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आने से एक्टर की मौत हुई।
वरिंदर घुमन की मौत से हर कोई हैरान है, फैन्स के बीच सन्नाटा पसर चुका है। खबरों के मुताबिक वरिंदर सिंह बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन करवाने के लिए घर से अकेले ही अस्पताल गए थे। जब एक्टर का ऑपरेशन शुरू हुआ, तो उन्हें इस दौरान ही कार्डियो अरेस्ट आ गया और दम तोड़ दिया।
भारत के पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर
वरिंदर घुमन पंजाब के जालंधर में पैदा हुए थे। वे भारत के पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के रूप में जाने जाते थे। 2009 में उन्होंने मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी मजबूत कद-काठी और मेहनत ने उन्हें बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में एक आइकन बना दिया था।
बॉडी बिल्डिंग के अलावा, वरिंदर ने पंजाबी सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। वे कई पंजाबी फिल्मों में नजर आए और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में काम किया। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने गायक राजवीर जवंदा को श्रद्धांजलि दी थी।
Advertisement
वरिंदर की मौत की खबर सुनते ही पंजाबी सिनेमा और फिटनेस कम्युनिटी में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियां दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने पहली पर अपनी गद्दी पर किसी संत को बैठाया, साष्टांग प्रणाम कर गले मिले और धोए पांव
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 October 2025 at 22:32 IST