अपडेटेड 3 July 2025 at 18:53 IST

पॉर्न स्टार काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन, घर से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें, परिवार ने उठाया बड़ा कदम

Kylie Page Death: एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Adult film star Kylie Page dies at 28
Adult film star Kylie Page dies at 28 | Image: instagram

Kylie Page Death: अमेरिका की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन हो गया। वो 25 जून को अपने लॉस एंजिल्स वाले घर में मृत पाई गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को उनके घर से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं लेकिन साजिश के एंगल से इनकार कर दिया गया है।

अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि काइली पेज की मौत कथित तौर पर ड्रग ओवरडोज से हुई है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने सबसे पहले उन्हें उनके एलए अपार्टमेंट में मृत पाया, जो उनके एक दोस्त की कॉल के बाद वहां जांच के लिए गए थे।

पॉर्न स्टार काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन

लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक ने उनकी मौत की पुष्टि की लेकिन उनकी मौत की असल वजह अभी तक कंफर्म नहीं हो पाई है। ओक्लाहोमा में जन्मी काइली ने 2016 से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। वो पोर्नोग्राफी इंडस्ट्री की खोज करने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हॉट गर्ल्स वांटेड: टर्न्ड ऑन’ में भी नजर आई थीं। इस शो में काइली ने ड्रग्स यूज को लेकर अपने एक्सपीरियंस और स्ट्रगल को लेकर भी खुलकर बात की थी। वो अब तक 200 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है। 

TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कथित तौर पर काइली पेज के कमरे में फेंटेनाइल और ड्रग संबंधी सामान पाया है। सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि उनकी मौत की जांच ड्रग ओवरडोज के रूप में की जा रही है।

Advertisement

काइली पेज के लिए फंड रेजर

इस बीच, ऐसा पता चला है कि एडल्ट स्टार के पार्थिव शरीर को ओक्लाहोमा में उनके होमटाउन ले जाने और अंतिम संस्कार के खर्चों को पूरा करने के लिए उनके परिवार द्वारा एक फंडरेजर कैंपेन चलाया गया है।

GoFundMe पोस्ट में लिखा है- “वो एक ऐसी बेटी थी जो बहुत प्यार करती थी, एक ऐसी बहन जो कभी साथ नहीं छोड़ती थी और एक ऐसी दोस्त जो हमेशा साथ देती थी।”

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘इतनी जलन…’; रणबीर कपूर की Ramayana का पहला लुक आते ही टी-सीरीज ने किया कुछ ऐसा, अब खूब हो रहा ट्रोल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 18:53 IST