Published 13:34 IST, September 11th 2024
ये क्या बोल गए पवन सिंह, 'मैं किसी को I Love You नहीं कहता मगर...',अक्षरा पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों फिर अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। पहली बार उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों फिर अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। पहली बार उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की। बीते दिनों अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब पावर स्टार उनके आरोपों पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
पवन सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म स्त्री-2 में अपनी आवाज का जादू दिखाया। उनका गाना 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' फिलहाल हर किसी की जुबां पर है। इस सफलता के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। एक्टर जहां प्रोफेशनल लाइफ में नई सफलता की चूम रहें हैं तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के भी चर्चे किसी से छिपे से नहीं हैं। उनका एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ पुराना विवाद भी सामने आ गया है। अक्षरा ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब भोजपुरी स्टार ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट पर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है।
मैं किसी को I Love You नहीं कहता-पवन सिंह
अक्षरा सिंह संग रिश्ते पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पवन सिंह ने कहा कि मैं अपनी तरफ से जाकर किसी को I Love You नहीं कहता हूं। इस पर जब उनसे ये पूछा गया कि क्या आप आई लव यू स्वीकार किया है? इस पर उन्होंने हंस कर सवाल को टाल दिया। बता दें कि अक्षरा सिंह ने कुछ समय पहले पवन सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वो उन्हें एक ‘दूसरी औरत’ बनाकर रखना चाहते थे। इतना ही नहीं, अक्षरा ने कहा तो ये भी था कि पवन सिंह उन्हें ‘डरा-धमकाकर’ रखते थे और उन्हें अपना करियर बर्बाद होने का डर था। वो उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन उसके लिए एक शर्त रखी थी।
मां ने दिया था शादी से पहले एग्रीमेंट का सुझाव
अक्षरा के इन आरोपों पर पवन सिंह ने कहा कि शादी से पहले शर्त जरूर रखी थी लेकिन वो कुछ और थी। मेरी मां ने सुझाव दिया था कि शादी से पहले वो अक्षरा के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन करा लें कि बाद में वो प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मांगेगी। पवन ने आगे कहा कि ‘मैं पैसों पर नहीं बिकता लेकिन आंसुओं में बिक जाता हूं। मैंने उनसे ये कहा था कि ठीक से रहो। आपका जो मन आएगा आप वो नहीं कर सकती। अगर मेरी गलती है तो आप गर्व से कहिए कि हां मैं गलत हूं लेकिन अगर मैं सही बोल रहा हूं तो मेरे हिसाब से आपको रहना पड़ेगा।
अक्षरा सिंह के आरोपों पर बरसे पवन सिंह
वो आगे करियर वाले आरोपों पर बोले कि ‘उसने कहा ठीक है लेकिन पवन सिंह का ऐसा दिन आ गया है कि उसके स्टेज पर अपना गाना बजवा देंगे। आपने ये नहीं पूछा कि आप सिंगर बने कैसे?’ पवन ने कहा कि ‘इस समय कितने लोग ऐसे हैं जो अपना पैसा आपको दे देंगे। मैंने उन्हें गाने के लिए अपना गाना दिया, उनके पास माइक पर खड़े होने की हिम्मत नहीं थी लेकिन फिर भी करवाया’।
Updated 13:34 IST, September 11th 2024