अपडेटेड 28 June 2025 at 13:39 IST
Panchayat 'Sachiv Ji' Jitendra Kumar: कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया से लेकर पंचायत के सचिव जी तक... जितेंद्र कुमार ने कई वेब सीरीज में दमदार किरदार निभाकर ओटीटी की दुनिया के बेताज बातशाह बन गए हैं। उनकी सादगी भरे अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि जितेंद्र ने कम समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। जितेंद्र कुमार इंजीनियर से एक्टर बने हैं। उन्होंने बीटेक की डिग्री ली थी। फिर कैसे वो एक्टिंग की दुनिया की तरफ मुड़े। ऐसे में आइए नजर डालते हैं फुलेरा गांव के 'सचिव जी' की कहानी पर...
TVF की आइकॉनिक वेब सीरीज 'पंचायत' का चौथा सीजन छाया हुआ है। पिछले 3 सीजन की तरह इसे भी लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीरीज के डायलॉग्स से लेकर कई सीन्स और गाने खूब वायरल हो रहे हैं। वैसे तो पंचायत के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन फुलेरा गांव के 'सचिव जी' यानी एक्टर जितेंद्र कुमार की अपनी एक्टिंग से सभी लोग से सभी लोग कायल हो गए हैं।
जितेंद्र कुमार के हर किरदार को फैंस का प्यार मिला है। 'कोटा फैक्ट्री' में 'जीतू भैया' का किरदार निभाकर वो इसी नाम से मशहूर हो गए। इसके अलावा उन्होंने ‘चमन बहार’, ‘मुन्ना जज्बाती: द क्यू तियापा इंटर्न’, ‘चीककेक’, ‘ड्राई डे’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘टीवीएस पिचर्स’ जैसी फिल्में-सीरीज भी की हैं। हालांकि उनका यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था।
राजस्थान के खैरथल में 1 सितंबर 1990 को जितेंद्र कुमार का जन्म हुआ। पहले वो इंजीनियर बनना चाहते थे। उनके पिता सिविल इंजीनियर हैं। उनकी फैमिली में ज्यादातर लोग इंजीनियर ही हैं। इसलिए उनका झुकाव भी इसी तरफ था। जितेंद्र कुमार ने JEE परीक्षा भी पास कर ली थी। जेईई मेन और जेईई एडवांस दोनों पास करने के बाद एक्टर ने IIT खड़गपुर में एडमिशन ले लिया। फिर सिविल इंजीनियरिंग में उन्होंने बीटेक की डिग्री ली।
जितेंद्र कुमार को बचपन से ही एक्टिंग का भी शौक था। जब वो छोटे थे, तो अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की मिमिक्री करते थे। IIT खड़गपुर से बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही जितेंद्र कुमार को एक्टिंग स्किल्स सीखने का मौका मिल गया। एक दिन उनकी मुलाकात 'द वायरल फीवर' (TVF) के एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर बिस्वपति सरकार से हुई। वो जितेंद्र के सीनियर थे। एक्टिंग की दुनिया में जितेंद्र को लाने और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने का उन्हें क्रेडिट दिया जाता है।
बताया जाता है कि इंजीनयरिंग करने के बाद 3 महीने ऐसे भी थे, जब जितेंद्र के पास कोई काम नहीं था और वो बेरोजगार घूमते थे। फिर उन्होंने बेंगलुरु जाकर वहां कंपनी में नौकरी शुरू कर दी। इस दौरान ही बिस्वपति सरकार ने जितेंद्र को TVF के प्रोजेक्ट के लिए बुलाया। एक समय फिजिक्स की कोचिंग भी दी।
जितेंद्र ने साल 2013 में TVF के शो 'मुन्ना जज्बाती' में काम किया, जो यूट्यूब पर हिट हो गया। वहीं, 'शुरुआत का इंटरवल' उनकी पहली फिल्म थी। जितेंद्र ने कई सीरीज में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाकर मिली। वो साल 2020 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए, जिसमें जितेंद्र ने एक गे का किरदार निभाया। पंचायत के उनके 'सचिव जी' वाले किरदार को तो लोगों का अलग ही प्यार मिला।
बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार पंचायत वेब सीरीज में हाइएस्ट पेड एक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत 4 में हर एपिसोड के लिए उन्हें 70 हजार रुपये मिले हैं। ऐसे में कुल 8 एपिसोड में काम करके 5 लाख 60 हजार रुपये कमाए हैं। एक्टर की कुल नेट वर्थ 7 करोड़ बताई जाती है।
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 13:39 IST