अपडेटेड 24 September 2024 at 15:29 IST
पापा की परी… पाकिस्तानी सिंगर का ये फोटोशूट देख यूजर्स ने पकड़ लिया माथा, ऐसे उड़ाया मजाक
Pakistani singer: पाकिस्तानी सिंगर राबिका खान ने अपने बर्थडे से पहले एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो हवा में उड़ती नजर आ रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pakistani Singer: पाकिस्तानी सिंगर राबिका खान (Rabeeca Khan) ने अपने बर्थडे से पहले एक फोटोशूट कराया है जिसका वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया है। इस फोटोशूट में खान को बैलून के साथ एक स्टंट करते देखा जा सकता है जिसपर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं।
राबिका खान ने अपने 20वें बर्थडे से पहले ये अनोखा फोटोशूट कराया है जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो क्रेन से लटकी नजर आ रही हैं जिसे देख उनके बहुत से फॉलोअर्स ने अपना सिर पकड़ लिया है।
पाकिस्तानी सिंगर राबिका खान का अनोखा फोटोशूट देखा क्या
इस वायरल वीडियो में वो ऑरेंज कलर की ड्रेस में तैयार हुईं नजर आ रही हैं। उसके बाद वो खुद को एक क्रेन से जोड़ लेती है जिसके साथ ऑरेंज कलर के बहुत सारे बैलून भी लगे होते हैं। इसके बाद वो हवा में उड़ जाती हैं। उस दौरान, सिंगर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और मुस्कुराते हुए वीडियो और तस्वीरों के लिए पोज दे रही थीं।
पहले तो उनकी तस्वीरों को देखकर लोगों को लगा कि उन्होंने एडिटिंग की है लेकिन फिर राबिका ने बाद में एक BTS वीडियो भी शेयर किया था जिसमें देखने को पता चला कि आखिर उन्होंने ये मुश्किल स्टंट किया कैसे था। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी ड्रेस के नीचे एक हिडन सेफ्टी हार्नेस था जिसकी वजह से वो ये फोटोशूट कर पाईं।
Advertisement
फोटोशूट पर क्या बोलीं राबिका खान
राबिका खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- शूट काफी चैलेंजिंग था लेकिन हमेशा से कुछ थ्रिलिंग और यूनिक ट्राय करना चाहती थी। इसमें बहुत मेहनत लगी लेकिन मेरे ख्याल से मैंने ये अच्छे से किया।
राबिका तो ये फोटोशूट कराकर काफी खुश हैं लेकिन उनके फॉलोअर्स को ये कुछ खास पसंद नहीं आया। किसी ने उनका मजाक बनाते हुए लिखा- पापा की परी तो किसे ने कहा कि ये बहुत रिस्की है और राबिका अपनी जिंदगी जोखिम में डाल रही हैं। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने सिंगर की हिम्मत की दाद दी है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 15:29 IST