sb.scorecardresearch

Published 12:41 IST, September 24th 2024

यौन उत्पीड़न मामले में एक्टर सिद्दीकी को बड़ा झटका, केरल हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

मलयालम फिल्म के जाने माने एक्टर सिद्दीकी को बड़ा झटका लगा है। केरल हाईकोर्ट ने बलात्कार मामले में सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Siddique
Siddique | Image: Instagram

Malayalam Actor Siddique: मलयालम फिल्म के जाने माने एक्टर सिद्दीकी (Siddique) को बड़ा झटका लगा है। केरल हाईकोर्ट (Kerala HC) ने बलात्कार मामले में सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। एक एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

केरल हाईकोर्ट ने एक्टर सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी है। शिकायतकर्ता ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल को अपनी शिकायत दी थी। वहीं एक्टर सिद्दीकी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था।

इस मामले में न्यायमूर्ति सी. एस. डायस ने आवेदन खारिज कर दिया है। एक्टर सिद्दीकी की याचिका खारिज किए जाने का कारण बताने वाले आदेश की विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

सिद्दीकी के खिलाफ रेप का केस दर्ज

जान लें कि सिद्दीकी के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अपराध का मामला दर्ज किया गया है। एक्टर ने अपनी याचिका में दावा किया कि शिकायतकर्ता एक्ट्रेस उनके खिलाफ ‘2019 से उत्पीड़न और झूठे आरोपों का लंबा अभियान’ चला रही है। अपनी अग्रिम जमानत याचिका में उन्होंने ये भी दावा किया कि एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ निराधार और झूठे दावे किए हैं कि उन्होंने 2016 से लगातार पांच साल एक थियेटर में उनका यौन उत्पीड़न किया और ‘मौखिक यौन प्रस्ताव’ दिए।

यौन शोषण के आरोपों के बाद छोड़ा AMMA महासचिव पद

बता दें कि सिद्दीकी ने अपने खिलाफ आरोप लगने के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं न्यायमूर्ति के. हेमा समिति की रिपोर्ट में खुलासे के बाद कई निर्देशकों और एक्टर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हेमा समिति की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

केरल सरकार ने 2017 में एक एक्ट्रेस पर हमला मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया था। हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है। कई अभिनेताओं और निर्देशकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 25 अगस्त को इन मामलों की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: होटल बुलाया, प्‍यार से बेटी कहा और करने लगा... मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सेक्स स्कैंडल से भूचाल

Updated 12:42 IST, September 24th 2024