अपडेटेड 18 March 2025 at 13:14 IST

VIDEO: '4 शादियों की इजाजत, मेरी मर्जी...' लाइव शो में बोला पाकिस्तानी एक्टर तो पत्नी के चेहरे का उड़ा रंग, हुए ट्रोल

Pakistani Actor Danish Taimoor: दानिश तैमूर ने एक टॉक शो में अपनी पत्नी आयजा के सामने चार शादियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Pakistani Actor Danish Taimoor Trolled
Pakistani Actor Danish Taimoor Trolled | Image: instagram

Pakistani Actor Danish Taimoor: पाकिस्तानी शोज को दुनियाभर में देखा जाता है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी इन पाकिस्तानी कलाकारों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। दानिश तैमूर और आयजा खान (Ayeza Khan) की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि, दानिश ने चार शादियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर उनकी चारों ओर आलोचना हो रही है।

दानिश तैमूर हाल ही में अपनी पत्नी आयजा के साथ ईद स्पेशल शो ‘महफिल-ए-रमदान’ में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। इसी शो में उनका बहुविवाह (Polygamy) पर दिया बयान खूब कंट्रोवर्सी में छा रहा है।

Ayeza Khan, Danish Taimoor mark 7th wedding anniversary!

चार शादी पर ये क्या बोल गया पाकिस्तानी एक्टर

इस एपिसोड की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक क्लिप में दानिश बताते हैं कि उन्हें अल्लाह ने चार शादियों की इजाजत दी है लेकिन “फिलहाल” वो करना नहीं चाहते। उनके शब्दों में बताएं तो, दानिश ने कहा- “मुझे अल्लाह ने इजाजत दी है चार शादियों की, वो अलग बात है कि मैं कर नहीं रहा हूं लेकिन अल्लाह ने मुझे ये इजाजत दी हुई है जो मुझसे कोई नहीं छीन सकता”। 

उनकी पत्नी सिर हिलाते हुए हामी भरती नजर आ रही थीं। फिर एक्टर ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा- “इनके लिए ये मेरा प्यार है, इज्जत है कि मैं चार शादी कर नहीं रहा हूं। इसके लिए, मैं फिलहाल जिंदगी इन्हीं के साथ गुजारना चाहता हूं”। 

Advertisement

4 शादी पर बयान देकर बुरी तरह ट्रोल हुए दानिश तैमूर

दानिश का ये बयान तो विवादित था ही, लेकिन नेटिजंस का ध्यान उनके “फिलहाल” शब्द पर ही अटक गया है। इसपर उनकी पत्नी आयजा का रिएक्शन भी देखने लायक था। लोग सवाल कर रहे हैं कि ‘दानिश का मतलब क्या है। उन्होंने फिलहाल क्यों बोला। क्या वो भविष्य में तीन और बीवी लाना चाहते हैं’? 

एक ने लिखा- ‘इसकी पत्नी इससे ज्यादा फेमस है इसलिए उसे नेशनल टीवी पर धमका रहा है’, वहीं दूसरे यूजर ने भड़कते हुए लिखा- ‘पाकिस्तानियों को केवल यही हक पता है’। एक ने लिखा- ‘ये तो 4 शादी के लिए तैयार बैठा है’।

Advertisement

दानिश और आयजा ने 2014 में लव मैरिज की थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया साइट Orkut पर हुई थी। दोनों ने छह साल एक-दूसरे को डेट किया लेकिन फिर अलग हो गए। दानिश उनसे शादी करना चाहते थे इसलिए सीधा उनकी मां के पास रिश्ता लेकर चले गए। फिर दोनों ने शादी कर ली।

ये ही पढ़ेंः Orry: वैष्णो देवी मंदिर के पास होटल में शराब पीकर बुरे फंसे ऑरी, FIR के बाद हुए फरार! अब तलाश रही J&K पुलिस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 13:14 IST