अपडेटेड 12 October 2025 at 09:48 IST

Diane Keaton: ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस डायने कीटन का निधन, ऐसी बीमारी से थीं पीड़ित जिसमे खाने पर नहीं होता कंट्रोल; लाश भी गैरों ने उठाया

Diane Keaton Death: ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस डायने कीटन का 79 की उम्र में निधन हो गया है। अपने अंतिम दिनों में वो अपने परिवार के साथ ही समय बिता रही थीं।

Follow : Google News Icon  
Diane Keaton dies at 79
Diane Keaton dies at 79 | Image: AP News
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Diane Keaton Death: ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस डायने कीटन का 79 की उम्र में निधन हो गया है। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। 'एनी हॉल' और 'द गॉडफादर' जैसी फिल्मों में अपने आइकॉनिक किरदार के लिए जानी जाने वाली डायने की मौत की असल वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

'पीपल मैग्जीन' के मुताबिक, इस मुश्किल समय में डायने कीटन का परिवार प्राइवेसी चाहता है और इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। अपने अंतिम दिनों में वो अपने परिवार के साथ ही समय बिता रही थीं। 

डायने कीटन का 79 की उम्र में निधन

रिपोर्ट की माने तो, फायर ब्रिगेड वाले सुबह 8:08 बजे लीजेंड्री एक्ट्रेस डायने कीटन के घर पहुंचे थे जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। पब्लिकेशन को उनके एक दोस्त ने बताया है कि डायने की तबीयत बीते कुछ महीनों से लगातार खराब चल रही थी। अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसकी वजह से उन्होंने घर से बाहर निकलना भी छोड़ दिया था।

Diane Keaton movies

डायने कीटन को थी कौन सी बीमारी?

पहले डायने कीटन रोजाना अपने पेट डॉग रेजी के साथ वॉक पर जाती थीं लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बाहर निकलना और घूमना-फिरना पूरी तरह छोड़ दिया था। उन्हें पहले बुलिमिया नाम का ईटिंग डिसऑर्डर था। ये एक खाने का डिसऑर्डर है जिसमें मरीजों का खाने पर कंट्रोल नहीं होता। हालांकि, ये अभी तक क्लियर नहीं है कि क्या इस बीमारी का उनके निधन से कोई कनेक्शन है या नहीं।

Advertisement

डायने कीटन ने 1970 में ‘लवर्स एंड अदर स्ट्रेंजर्स’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनके करियर का टर्निंग पॉइंट फिल्म ‘द गॉडफादर’ बनी। उन्हें अपना पहला ऑस्कर फिल्म ‘एनी हॉल’ के लिए मिला था। उन्हें उनके गोल्डन करियर में चार बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। दुनियाभर से उनके फैंस उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 19 Nomination: कैप्टन बनते ही नेहल ने पलटा पासा, ये 4 सदस्य हुए नॉमिनेट, जानें किसपर खतरा ज्यादा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 09:48 IST