Published 14:10 IST, September 7th 2024
नारंगी साड़ी, मांग टीका और बिंदी... PM मोदी की फैन अमेरिकी सिंगर ने गाया- 'ओम जय जगदीश हरे', VIDEO
अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन इन दिनों अपने नए गाने 'ओम जय जगदीश हरे' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस गाने के जरिये अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
Mary Millben: अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन को भारत और उसकी संस्कृति से बेहद प्यार है। वह अमेरिकी जरूर हैं लेकिन उनके रोम-रोम में भारत बसा हुआ है। इन दिनों सिंगर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने बीते दिन यानी कि 6 सितंबर को नया गाना रिलीज किया है, जो खूब धमाल मचा रहा है।
दरअसल, सिंगर मैरी मिलबेन ने अपने नए गाने के रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि हिंदूओं के पर्व दिवाली को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह गाना रिलीज किया है। उनकी आवाज में 'ओम जय जगदीश हरे' गाना काफी पसंद किया जा रहा है।
दिवाली से पहले रिलीज किया गाना
सिंगर मैरी मिलबेन ने वीडियो के साथ एक नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘जैसे-जैसे नवंबर आ रहा है, मैं दिवाली के उत्सव, रोशनी के त्योहार के लिए एक नया गीत शेयर करने को लेकर एक्साइटेड हूं।’ उन्होंने आगे दिवाली शब्द की जानकारी साझा करते हुए कहा, 'दिवाली संस्कृत शब्द 'दीपावली' से लिया गया है। इसका अर्थ है "रोशनी की पंक्ति", हर साल प्रकाश की किरण के रूप में कार्य करती है। यह अवकाश अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का जश्न मनाता है। दिवाली अमेरिकी चुनाव के दिन से ठीक पहले बिल्कुल सही समय पर है।'
मैरी मिलबेन ने आगे कहा, ‘2020, एक ऐसा साल जब हमारी दुनिया में बहुत अधिक अंधकार छाया हुआ था, यह ईश्वर का प्रकाश और दिवाली की भावना थी जिसने हमें आशा और शांति के अधिक उपायों की ओर निर्देशित किया। सेडोना, एरिजोना के दिल में एक पुरस्कार विजेता प्रोडक्शन टीम के साथ दिवाली मेरे और आपके दिल में जीवंत हो उठी है। इस साल फिर से भारत और पूरी दुनिया में जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।’
कौन हैं मैरी मिलबेन?
बता दें कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मैरी मिलबेन प्रधानमंत्री के पैर छूकर चर्चा में आईं थीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद मांगा था। मैरी ने भारत के राष्ट्रगान जन मन गण को पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के एक कार्यक्रम में गाया था।
Updated 14:10 IST, September 7th 2024