अपडेटेड 7 September 2024 at 12:48 IST
Viral: जब बच्चे ने की बाघ से 'दोस्ती', हिलाया हाथ और फिर... दिल जीत लेगा ये VIDEO
Viral Video: एक नन्हे बच्चे को देख बाघ का दिल नटखट बच्चों जैसा बन गया, जिसकी झलक इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रही है। क्या आपने देखी?
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Tiger and Kid Viral Video: बाघ को धरती का खूंखार जानवर कहा जाता है, जिनसे पंगा लेना तो दूर... उसे पिंजरे में देखकर भी लोग कांप उठते हैं। हालांकि एक नन्हे बच्चे को देख बाघ का दिल नटखट बच्चों जैसा बन गया, जिसकी झलक इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रही है।
वायरल वीडियो में एक नन्हा सा बच्चा बड़े से बाघ को कुछ ऐसी हरकत सीखा रहा है, जिसे देख आप मासूमियत पर दिल हार बैठेंगे। वहीं दूसरी ओर बाघ भी बच्चे के साथ इस पल का लुत्फ उठाता है।
खूंखार बाघ से मस्ती करने लगा बच्चा
इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे वीडियो में एक बच्चा बाघ को देख उत्साहित हो जाता है। इतना ही नहीं नन्हा बच्चा अपने स्टाइल में बाघ के साथ मस्ती करने लगता है। बच्चे के अंदाज को देखने के बाद बाघ भी बिल्कुल वैसी ही हरकत करता है। अब मासूम बच्चे का ऐसा करना तो लाजमी है, लेकिन बच्चे के साथ बाघ का भी बच्चा बनना काफी दिलचस्प है। ऐसे 'मस्तीखोर' बाघ को शायद ही किसी ने देखा होगा। खैर, फिलहाल ये चंद सेकंड का क्लिप लोगों का दिल जीत रहा है।
पूर्वी चीन के एक चिड़ियाघर का वीडियो
कथिततौर पर यह वीडियो पूर्वी चीन के एक चिड़ियाघर से कैप्चर किया गया है। जू के बाड़े में बंद बाघ अपने पिंजरे में पंजे से हूबहू बच्चे की तरह हरकत कर, नन्हे बालक का दिन बना देता है। कुल मिलाकर इस वीडियो ने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। लोग इस प्यारी सी वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हैं।
Advertisement
कमेंट्स की लगी झड़ी
इस वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 24 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है- 'हाथ की लड़ाई का खेल।' वहीं कमेंट सेक्शन में तो मजेदार कमेंट्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर का कहना है कि 'हां... बाघ अब भी बिल्ली है।' दूसरे ने कहा कि 'जैसे हम अभी भी बच्चे हैं...।' एक अन्य यूजर ने कहा 'मैं तो लगभग यह मान रहा हूं कि बाघ भी खेल रहा था।' एक अन्य यूजर का कहना है कि 'ओह, यह प्यारा है। बाघ की प्रतिक्रिया देखिए। मुझे यह बहुत पसंद आया। बाघ भी इसका आनंद ले रहा है..।' एक और यूजर ने सवाल पूछा कि 'किसकी जीत हो रही है?'
खैर, इन दो जीवों की मासूमियत ने आपका दिल जीता या नहीं? कमेंट सेक्शन में बताना मत भूलिएगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 September 2024 at 12:48 IST