sb.scorecardresearch

Published 11:04 IST, October 16th 2024

कॉन्सर्ट में निक जोनस पर होने वाला था हमला? भागे-भागे स्टेज से नीचे उतर आए सिंगर, हुआ खुलासा

Nick Jonas: सिंगर निक जोनस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे वो अपने कॉन्सर्ट के दौरान अचानक से भागे-भागे स्टेज से नीचे उतर आते हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Nick Jonas runs off stage in Prague.
निक जोनस | Image: Jonas Daily News/Instagram

Nick Jonas: अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे वो अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अचानक से भागे-भागे स्टेज से नीचे उतर आते हैं। ये वीडियो देखने के बाद फैंस सिंगर को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं।

दरअसल, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के पति और मशहूर सिंगर निक जोनस अपने दोनों भाइयों केविन जोनस और जो जोनस के साथ प्राग में परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे। इसी दौरान, कुछ ऐसा हो गया जो अब कैमरे में कैद हो गया है।

निक जोनस पर होने वाला था हमला?

ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है जब मैनेजर को निक जोनस की सेफ्टी के कारण कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पकड़ा। इसे सुरक्षा में चूक (security breach) का मामला बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में निक अचानक सीढ़ियों से उतरते हुए और अपने सुरक्षा गार्ड को इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं। वो इशारे से बता रहे थे कि शायद वहां कोई खतरा है।

फिर सीढ़ियों से नीचे आते ही वह अपने बाउंसरों के साथ मंच से भाग गए। इससे दर्शक हैरान रह जाते हैं। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ कि एक इंसान ने उनकी तरफ लेजर से निशाना लगाया था जिसके बाद जोनस ब्रदर्स को अपनी सुरक्षा के लिए भागना पड़ा। 

निक जोनस के वीडियो पर फैंस ने किया रिएक्ट

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- “जोनस ब्रदर्स को आज रात प्राग में अपना शो कुछ देर के लिए रोकना पड़ा जब दर्शकों में से किसी ने निक पर लेजर से निशाना बनाया। उस व्यक्ति को वेन्यू से निकाल दिया गया है और बाद में शो जारी रहा। मुझे खुशी है कि निक और बाकी लोग सेफ हैं”।

ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘ऐसे किसी इंसान को वेन्यू में घुसने की इजाजत किसने दी’, तो दूसरे ने कमेंट किया- ‘कोई निक पर हमला क्यों करेगा’। वहीं, बहुत से फैंस ने जोनस ब्रदर्स के सेफ होने पर राहत की सांस ली है।

ये भी पढे़ंः 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा'; पाकिस्तानी सिंगर के मुंह से अपना गाना सुन भड़के करण औजला, बोले- अंकल प्लीज..

Updated 11:04 IST, October 16th 2024