अपडेटेड 22 October 2024 at 15:11 IST
Shubman Gill पर आया 30 साल बड़ी एक्ट्रेस का दिल? 'हुकअप' करने को लेकर कहा कुछ ऐसा, VIDEO VIRAL
Shubman Gill: वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नीलम कोठारी ने क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो अब वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shubman Gill : नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आई है। इस बार दिल्ली से भी तीन लोगों को शामिल किया गया है जिसमें रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी हैं। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें बॉलीवुड वाइव्स को टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के बारे में बात करते देखा जा सकता है।
शुभमन गिल इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज में नजर आ रहे हैं। पहला मैच मिस करने के बाद वो दूसरे मैच से वापसी करने जा रहे हैं। इस बीच, एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में आ गया है।
शुभमन गिल को लेकर ये क्या बोल गईं नीलम कोठारी?
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे सारी बॉलीवुड वाइव्स क्रिकेटर को लेकर बात करती दिख रही हैं। भावना पांडे कहती हैं कि शो में बॉलीवुड आने वाला है, क्रिकेटर्स भी आने वाले हैं। तब नीलम कोठारी पूछती हैं कि ‘क्या धोनी भी आएंगे’। पीछे से विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी लिया जाता है।
फिर नीलम कहती हैं- शुभम का क्या। तब भावना बोलती हैं- ‘शुभम तुम्हारी उम्र का एक क्वार्टर है’। तो नीलम जवाब देती हैं- ‘मुझे कौन सा उसके साथ हुकअप करना है’। भावना कहती हैं कि उसका नाम शुभम नहीं शुभनम है। फिर एक-एक करके सभी क्रिकेटर का नाम गलत लेने लगते हैं। कोई उन्हें शुभम कहता है तो कोई शुभनम और यहां तक कि शबनम भी। फिर बाद में उन्हें पता चला कि उनका नाम शुभमन गिल है। नीलम कहती हैं- मुझे उम्मीद है कि शुभमन ये वीडियो नहीं देखेंगे।
Advertisement
बॉलीवुड और शुभमन गिल
बता दें कि शुभमन गिल का नाम पहले भी बॉलीवुड में कई बार लिया गया है। कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें आई थीं कि गिल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। दोनों को फ्लाइट और रेस्टोरेंट में साथ स्पॉट भी किया गया था। हालांकि, बाद में एक सेलिब्रिटी टॉक शो में सारा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और हिंट दिया कि क्रिकेटर दूसरी सारा (सारा तेंदुलकर) को डेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो बदले की आग में जली Crime Patrol की एक्ट्रेस, बच्चे संग की ऐसी हरकत
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 12:27 IST