अपडेटेड 27 August 2024 at 08:11 IST

प्यार में अपमान नहीं होता... हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने ये क्या कह दिया? मचा हंगामा

Natasa Stankovic: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर थी लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya and Natasa Stankovic
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या | Image: Instagram

Natasa Stankovic: सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया है लेकिन फिर भी दोनों को लेकर खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। 2020 में अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरों के साथ अपना रिश्ता अनाउंस करने वाले ex कपल ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया है। अब एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें प्यार और सेपरेशन को लेकर बात की गई है। 

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर थी लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया। उनके सेपरेशन के पीछे की असल वजह का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि नताशा हार्दिक के ‘लाइफस्टाइल और उनके self obsessed एटिट्यूड’ से तंग आ गई थीं।

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद क्या बोलीं नताशा?

अब नताशा सर्बिया वापस लौट गई हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर रही हैं। वह अपने बेटे अगस्त्य को भी साथ लेकर गई हैं। वैसे तो वो अक्सर हैप्पी पोस्ट शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

नताशा स्टेनकोविक ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है जिसमें प्यार और जलन को लेकर बात लिखी गई है। उस नोट में लिखा है कि प्यार दयालु और धैर्यवान होता है, जिसमें घमंड या जलन नहीं होती। पोस्ट में आगे ये भी लिखा है कि कैसे प्यार खुद से नहीं मांगा जा सकता और ये सही या गलत का हिसाब नहीं रखता।

Advertisement

नताशा द्वारा शेयर किए पोस्ट के अनुसार, प्यार कभी भी दूसरों का अपमान नहीं करता है और हमेशा रक्षा करता है और दृढ़ रहता है और यह कभी विफल नहीं होता है। 

तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने शुरू की डेटिंग?

इस बीच, हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरों की माने तो, दोनों कुछ समय पहले ग्रीस में वेकेशन मनाने के लिए साथ गए थे। दोनों ने सेम लोकेशन से अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसके बाद फैंस ने दोनों के डेटिंग रूमर्स शुरू कर दिए। फिर सिंगर ने एक और फोटो शेयर की थी जिनके बगल में बैठे एक शख्स ने बिल्कुल वैसा ही टैटू बनवा रखा था जैसा हार्दिक का है। ऐसे में फैंस सवाल करने लगे कि क्या वो शख्स हार्दिक ही तो नहीं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः हार्दिक के लव अफेयर के चर्चों के बीच घूमने निकलीं एक्स वाइफ नताशा, इस शख्स के साथ किया जमकर इंजॉय

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 08:11 IST