sb.scorecardresearch

Published 10:51 IST, August 25th 2024

हार्दिक के लव अफेयर के चर्चों के बीच घूमने निकलीं एक्स वाइफ नताशा, इस शख्स के साथ किया जमकर इंजॉय

Natasa: हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया में अपने मायके लौट गई हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Natasa looks stunning in this Barbie look. She paired her all pink outfit with beret cap.
नताशा स्टेनकोविक | Image: Instagram

Natasa: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक इस समय अपने होमटाउन सर्बिया में हैं। अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक लेने के बाद वो अपने बेटे अगस्त्य को लेकर अपने मायके लौट गई हैं। अब उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह आउटिंग करती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

नताशा स्टेनकोविक को ‘डीजे वाले बाबू’ और ‘मेरी महबूबा’ जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जाना जाता है। फिर उन्होंने 2020 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से शादी कर ली और उसी साल उनके बेटे अगस्त्य पांड्या का जन्म हुआ। अब शादी के चार साल बाद हार्दिक और नताशा के रास्ते अलग हो गए हैं।

हार्दिक पांड्या से दूर किसके साथ एंजॉय कर रहीं नताशा?

नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो क्लिप शेयर की हैं जिसमें वह अपने बेटे और अपनी दोस्त के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वो किसी एडवेंचर पार्क में गई थीं जहां तीनों ने जमकर मस्ती की।

कभी नताशा डांस करती नजर आती हैं तो कभी जूनियर पांड्या बोर्ड गेम्स खेलते दिख जाते हैं। सत्याग्रह फेम एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को अपनी आउटिंग की झलक दिखाई है जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने शुरू की डेटिंग?

हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरों की माने तो, दोनों कुछ समय पहले ग्रीस में वेकेशन मनाने के लिए साथ गए थे। दोनों ने सेम लोकेशन से अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसके बाद फैंस ने दोनों के डेटिंग रूमर्स शुरू कर दिए। फिर सिंगर ने एक और फोटो शेयर की थी जिनके बगल में बैठे एक शख्स ने बिल्कुल वैसा ही टैटू बनवा रखा था जैसा हार्दिक का है। ऐसे में फैंस सवाल करने लगे कि क्या वो शख्स हार्दिक ही तो नहीं। 

ये भी पढ़ेंः 6 साल शूटिंग, लोकेशन ऐसी जहां 100 सालों तक कोई नहीं गया; अब फिर रिलीज हो रही वो कंपा देने वाली फिल्म

Updated 10:51 IST, August 25th 2024