अपडेटेड 20 May 2025 at 16:33 IST

Cannes में पकड़ा गया नैंसी त्यागी का झूठ! स्टोर से 25 हजार में खरीदी ड्रेस और बताया अपना डिजाइन, मशहूर सिंगर ने खोली पोल

Nancy Tyagi: नैंसी त्यागी लगातार दूसरे साल कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। हालांकि, एक ड्रेस को लेकर वो कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं।

Follow : Google News Icon  
Nancy Tyagi's DIY Image in touble
Nancy Tyagi | Image: X

Nancy Tyagi: फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहने एक आउटफिट पर बवाल मच गया है। उनपर क्रेडिट चुराने का आरोप लगाया जा रहा है जो किसी और ने नहीं, बल्कि मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने लगाया है। 

नैंसी त्यागी लगातार दूसरे साल कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। हालांकि, एक ड्रेस को लेकर वो कंट्रोवर्सी में फंस गई हैं। नैंसी ने सिल्वर बेज कलर की क्रिस्टल पर्ल कॉर्सेट ड्रेस पहनी थी जिसे लेकर उन्होंने दावा किया कि ये उन्होंने ही डिजाइन की है लेकिन नेहा भसीन ने उन्हें एक्सपोज कर दिया है।

नैंसी त्यागी को नेहा भसीन ने किया एक्सपोज!

नेहा भसीन ने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में एक लाइव शो में यही ड्रेस पहनी थी। उन्होंने अपनी और नैंसी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘ये कॉर्सेट देखने में एक जैसा लग रहा है। बस सोच रही हूं’। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया, सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई और नेटिजंस दो धड़ों में बंट चुका है। 

नेहा भसीन ने बताया कि ये कॉर्सेट ‘द सोर्स बॉम्बे' नाम के एक फैशन स्टोर का डिजाइनर पीस है। वहीं, अब स्टोर की फाउंडर सुरभि गुप्ता ने द फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में बताया कि नैंसी ने ये ड्रेस उनके ही स्टोर से 25 हजार रुपये में खरीदी है लेकिन अब बोल रही हैं कि उन्होंने खुद सिली है। सुरभि ने कहा- ‘हमें कोई दिक्कत नहीं है, उन्होंने ड्रेस खरीद ली है और वो जो चाहे इसके साथ कर सकती हैं लेकिन ये हमारा डिजाइन है। हमने बार्टर या कॉलेबोरेशन नहीं किया है। उन्होंने ये ड्रेस नहीं सिली है। ये केप हमारा नहीं है, ये शायद उन्होंने खुद बनाया होगा’। 

Advertisement

नेहा भसीन बोलीं- ‘किसी को गिराना नहीं चाहती’

अब नेहा ने कंट्रोवर्सी के बीच एक और पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मेरा इरादा किसी महिला को नीचा दिखाने का नहीं था लेकिन मैं केवल फैक्ट बता रही थीं। सबने यहां तक पहुंचने के लिए मेहनत की है, सब सेल्फ-मेड हैं लेकिन किसी और के काम को अपना कहना गलत है’। 

बता दें कि नैंसी त्यागी ने इस आउटफिट में तस्वीरें शेयर कर लिखा था कि ये उनकी मां का फेवरेट कलर है इसलिए उन्होंने इसी कलर में ड्रेस डिजाइन की है। उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा, ड्रेस काफी भारी थी तो वो आखिरी पल तक तैयारी करती रहीं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Hera Pheri 3 छोड़ना परेश रावल को पड़ा महंगा, गुस्से में लाल अक्षय कुमार ने 'बाबूराव' पर ठोक दिया 25 करोड़ का मुकदमा!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 16:33 IST