अपडेटेड 20 May 2025 at 15:58 IST

Hera Pheri 3 छोड़ना परेश रावल को पड़ा महंगा, गुस्से में लाल अक्षय कुमार ने 'बाबूराव' पर ठोक दिया 25 करोड़ का मुकदमा!

Paresh Rawal: परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया है। अब उन्हें ये कदम महंगा पड़ गया। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar, Paresh Rawal and Suniel Shetty in Hera Pheri
Akshay Kumar, Paresh Rawal and Suniel Shetty in Hera Pheri | Image: Instagram

Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी’ के फैंस सालों से इसके तीसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही ‘हेरा फेरी 3’ का ऐलान हुआ, फ्रेंचाइजी में ‘बाबूराव’ का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया। उनके इस कदम से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है। अब सीनियर एक्टर पर मेकर्स ने लीगल केस कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने फिल्म को हुए नुकसान के चलते परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है। 

अक्षय कुमार ने ठोका परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा!

परेश रावल पर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को बीच में छोड़कर जाने के लिए ‘अनप्रोफेशनल कंडक्ट’ का आरोप लगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीनियर एक्टर ने लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। बता दें कि इस साल अप्रैल में परेश, अक्षय और सुनील शेट्टी ने प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। खिलाड़ी कुमार ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से फिल्म के लीगल राइट्स खरीद लिए थे और खुद अपने बैनर तले इसका निर्माण कर रहे थे। 

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगर परेश रावल को ये फिल्म नहीं करनी थी तो उन्हें पहले ही बोल देना चाहिए था। साइनिंग अमाउंट लेकर और शूटिंग शुरू करने के बाद वो अपनी मर्जी से ‘हेरा फेरी 3’ छोड़कर नहीं जा सकते।

Advertisement

परेश रावल ने क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’?

पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि परेश रावल ने “क्रिएटिव डिफरेंस या फीस में हुए मतभेद” के चलते ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। हालांकि, अब एक्टर ने खुद साफ कर दिया है कि उनके फैसले के पीछे इन दोनों में से कोई वजह नहीं है। एक्टर ने आइकॉनिक फ्रेंचाइजी छोड़ने के पीछे की असल वजह तो नहीं बताई है लेकिन ये जरूर कह दिया है कि वो फिलहाल इसका हिस्सा बनने जैसा महसूस नहीं कर रहे।

ये भी पढ़ेंः 'जानता हूं लोगों को झटका लगा लेकिन...' हेरा फेरी 3 छोड़ने पर खुलकर बोले परेश रावल, फिल्म से एग्जिट की बताई बड़ी वजह

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 15:58 IST