अपडेटेड 26 August 2024 at 12:51 IST

चाय की चुस्‍की-सिगरेट का कश...हत्यारोपी एक्टर दर्शन को जेल में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट, फोटो वायरल

अपने ही फैन की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने कोहराम मचा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Darshan has been lodged in Parappana Agrahara Central Jail since June 11
Darshan has been lodged in Parappana Agrahara Central Jail since June 11 | Image: Republic Kannada

Kannada Actor Darshan Thoogudeepa: अपने ही फैन की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहे कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने कोहराम मचा दिया है। इस तस्वीर में दर्शन वीआईपी ट्रीटमेंट लेते नजर आ रहे हैं। वो जेल के दोस्तों के साथ कुर्सी पर बैठे चाय की चुस्की लेते और सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं।

कन्नड़ एक्टर दर्शन के साथ तस्वीर में कई संगीन आरोप वाले अन्य आरोपी भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि ऐसे आरोपियों को जेल में इतनी सुविधाएं और वीआईपी ट्रीटमेंट कैसे मिल सकती है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तलब किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि रेणुकास्वामी की आठ जून को बेंगलुरु में हत्या कर दी गई थी। उसे चित्रदुर्ग से अगवा कर बेंगलुरु लाया गया था, जहां एक शेड में रखा गया और बाद में मार डाला गया। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। यह घटना तब सामने आई जब एक निजी अपार्टमेंट बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों ने शव को कुत्तों के झुंड को घसीटते हुए देखा।

रेणुकास्वामी के घर बुजुर्ग माता-पिता, गर्भवती पत्नी और एक बहन हैं। जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो चार आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर कर दिया। कामाक्षीपाल्या पुलिस की आरोपियों से पूछताछ के बाद एक्टर दर्शन, उसकी दोस्‍त पवित्रा गौड़ा और अन्य के नाम सामने आए।

Advertisement

11 जून की सुबह एक्टर दर्शन को मैसूर में गिरफ्तार किया गया, जबकि पवित्रा गौड़ा और दर्शन के कुछ सहयोगियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। आरोपी अब परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में हैं। इस मामले में यह खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजने के चलते रेणुकास्वामी की हत्या की थी। अदालत ने दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। 

यह भी पढ़ें: 'वोट बैंक खोने के डर से बांग्लादेश पर चुप...', CM योगी ने विपक्ष पर बोला हमला

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 August 2024 at 09:04 IST