अपडेटेड 2 August 2024 at 08:33 IST

बाहरवाली 7 दिन से है तो 8वें दिन… मुनव्वर ने उड़ाया अरमान-कृतिका की शादी का मजाक, भड़के यूट्यूबर

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस OTT 3' के एक एपिसोड में मुनव्वर फारुकी पहुंचे थे जहां उन्होंने अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का खूब मजाक बनाया।

Follow : Google News Icon  
Munawar Faruqui roasts Armaan Malik on Bigg Boss OTT 3
मुनव्वर फारुकी ने उड़ाया अरमान मलिक का मजाक | Image: X

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन में मशहूर यूट्यबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दो पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचे और सारी लाइमलाइट चुरा ली। उनकी बहुशादियों को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है और दर्शकों में भी लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। शो के एक एपिसोड में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) एक रोस्टिंग सेशन के लिए पहुंचे थे जिसमें उन्होंने अरमान को काफी रोस्ट किया।

इसी सेशन के दौरान ‘बिग बॉस 17’ के विनर ने अरमान मलिक की केवल सात दिनों में कृतिका मलिक से प्यार और फिर शादी करने को लेकर खूब टांग खिंचाई की।

‘बिग बॉस OTT 3’ में मुनव्वर फारुकी ने उड़ाया अरमान मलिक का मजाक

अरमान मलिक और उनकी दो शादियां को लेकर शो ‘बिग बॉस OTT 3’ की शुरुआत से ही बातें बन रही हैं। ऐसे में जब मुनव्वर फारुकी घर में आए तो उन्होंने भी इस मौके को जाने नहीं दिया और शुरू कर दी यूट्यूबर की जमकर रोस्टिंग। कॉमेडियन ने कहा- 

अरमान भाई की जिंदगी में अगर बाहरवाली सात दिन से है तो आठवें दिन घरवाली हो जाती है।

इतना ही नहीं, फारुकी ने वो किस्सा भी याद किया जब कृतिका को सुंदर बताने पर अरमान मलिक ने को-कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था। फारुकी ने चुटकी लेते हुए मलिक को प्रोटेक्टिव बताया। इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने कृतिका से पूछा कि अगर कोई अरमान को हैंडसम बोलेगा तो क्या वो भी उसे चांटा मार देंगी। 

Advertisement

मुनव्वर फारुकी ने कहा- “अगर कोई बोलेगा अरमान भाई मुझे अच्छा लगता है तो भाभी भी चमाट तो मारेंगी ही, होश में आ कहां से हैंडसम लग रहा है ये”। 

मुनव्वर फारुकी की बातों से आहत हुए अरमान मलिक

मुनव्वर फारुकी के जाने के बाद अरमान मलिक थोड़ा नाराज नजर आए। उन्होंने रणवीर शौरी से बात करते हुए कॉमेडियन की एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान का जिक्र छेड़ दिया और कहा कि कैसे जब वो शो में वाइल्ड कार्ड एंड्री बनकर आई थी तो उसने भी मुनव्वर को सबके सामने एक्सपोज किया था। 

Advertisement

इस बीच, बात करें शो की तो अरमान मलिक बाहर हो चुके हैं। अब टॉप 5 में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी और साई केतन राव है।

ये भी पढ़ेंः कीमोथेरेपी के बाद झड़ते बाल से परेशान हुईं हिना, मुंडवा लिया सिर, बोलीं- बर्दाश्त नहीं हो रहा…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 08:32 IST