अपडेटेड 2 April 2025 at 11:51 IST

2 समन मिलने के बाद पेश नहीं हुए Kunal Kamra, अब मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा नोटिस; इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

इससे पहले कामरा को दूसरा समन भेजकर सोमवार 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Kunal Kamra
Kunal Kamra | Image: X

Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई पुलिस मामले में कॉमेडियन से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन दो बार समन मिलने के बाद भी कामरा पेश नहीं हुए। इसके बाद अब पुलिस ने उन्हें तीसरा समन जारी कर दिया है। 5 अप्रैल को उन्हें खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

बीते दिनों कुणाल कामरा ने एक शो में पैरोडी सॉन्ग के जरिए कई नेताओं पर तंज कसे थे। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन एक पैरोडी सॉन्ग में वो इशारों-इशारों में महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहते नजर आए, जिसको लेकर बवाल मचा है।

मुंबई पुलिस का कामरा को तीसरा समन

कुणाल कामरा को पुलिस ने तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें जांच में सहयोग करते हुए 5 फरवरी को पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है। इससे पहले कामरा को दूसरा समन भेजकर सोमवार 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस की टीम उनके मुंबई स्थित घर पहुंची और यह पता लगाने की कोशिश की कि कुणाल क्यों नहीं आ रहे और कब तक आएंगे?

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई 

जानकारी के अनुसार इस दौरान कुणाल के माता पिता ने उनके बारे में जानकारी न होने की बात करते कही। मुंबई पुलिस के घर पहुंचने पर कामरा एक चुटकी लेते हुए पोस्ट भी किया था। उन्होंने कहा कि यह समय और संसाधनों की बर्बादी है, क्योंकि वह पते पर पिछले 10 सालों से नहीं रह रहे हैं।

Advertisement

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रही पुलिस ने कुछ दर्शकों को भी नोटिस जारी किया, जो मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में कुणाल कामरा के स्टैंडअप शो में शामिल हुए थे। नोटिस में दर्शकों को ने गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने को कहा है। हालांकि इस पर अबतक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

मद्रास HC से मिली ट्रांजिट अग्रिम जमानत 

इस बीच मंगलवार (1 अप्रैल) को कुणाल कामरा मद्रास हाईकोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उन्हें कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिल गई है। कॉमेडियन ने गिरफ्तारी की बात कहते हुए कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। वहीं, 28 मार्च को हाई कोर्ट ने कामरा को 7 अप्रैल तक की अग्रिम जमानत दी थी।

Advertisement

बता दें कि विवादित टिप्पणी मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ कई FIR दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं, उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना युवा विंग के महासचिव राहुल कनाल से धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि था कि जब कुणाल कामरा मुंबई आएंगे तो उनका ‘शिवसेना स्टाइल’ में वेलकम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Sikandar Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'सिकंदर', तीसरे दिन कमाई में आई बड़ी गिरावट; हैरान कर देंगे आंकड़े

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 11:51 IST