अपडेटेड 2 March 2024 at 12:54 IST
‘अनंत में पिता धीरूभाई नजर आते हैं, वो ऊपर से देख रहे होंगे तो…’; क्यों भावुक हुए मुकेश अंबानी?
Mukesh Ambani Speech: मुकेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बेटे अनंत और राधिका को अपनी जिंदगी के नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mukesh Ambani Speech: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। 1 मार्च को कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन का पहला दिन था। ये पूरा आयोजन गुजरात के जामनगर में हुआ जिसका अंबानी परिवार से गहरा नाता है। इवेंट में मुकेश अंबानी ने बेटे के लिए एक स्पीच भी दी जिस दौरान वह भावुक हो गए।
सोशल मीडिया पर मुकेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बेटे अनंत और राधिका को अपनी जिंदगी के नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, उन्होंने ये भी कहा कि वह अनंत में अपने पिता धीरूभाई अंबानी को देखते हैं।
मुकेश अंबानी ने किया पिता धीरूभाई अंबानी को याद
मुकेश ने सबसे पहले समारोह में आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा- “आप सभी को नमस्कार। अतिथि देवो भव, इसका मतलब है कि मेहमान भगवान के समान होते हैं और भारतीय परंपरा में हम आदरपूर्वक मेहमानों को अतिथि कहकर बुलाते हैं। आप सभी ने शादी के माहौल को मंगलमयी बना दिया। आप सभी नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दीजिए”।
उन्होंने आगे अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी के बारे में बात की और पिता धीरूभाई अंबानी को याद किया।
Advertisement
मुकेश अंबानी के मुताबिक, “आज मेरे पिता धीरूभाई ऊपर से हम पर आशीर्वाद बनाए हुए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वह आज बहुत खुश होंगे क्योंकि हम सब उनके सबसे चहेते पोते अनंत की जिंदगी के सबसे खास पलों को सेलिब्रेट कर रहे हैं। जामनगर मेरे पिता और मेरी कर्मभूमि रही है। यहां हमें हमारा मिशन, जुनून और मकसद मिला। आज से 30 साल पहले जामनगर बिल्कुल बंजर जमीन थी लेकिन आज आप धीरूभाई के सपने को साकार होता देख सकते हैं”।
बेटे अनंत के बारे में बोलते हुए भावुक हुए मुकेश अंबानी
उन्होंने आगे कहा कि “मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं। जब भी मैं अनंत को देखता हूं तो मुझे उनमें अपने पिता धीरूभाई नजर आते हैं। अनंत की सोच बिल्कुल मेरे पिता जैसी ही है कि कुछ भी दुनिया में असंभव नहीं है। मैं कर सकता हूं और मैं करूंगा। अनंत को राधिका के रूप में एक आइडियल पार्टनर मिला है जो क्रिएटिविटी का भंडार हैं। वह बहुत प्यार और परवाह करने वाली हैं। अनंत और राधिका… ये तो रब ने बना दी जोड़ी है”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 March 2024 at 12:36 IST