अपडेटेड 31 May 2025 at 22:53 IST
Miss World 2025 Winner: मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगसरी (Opal Suchata Chuangsri) को शनिवार 31 मई को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया। 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में आयोजित हुआ था। ये क्राउन चेक गणराज्य की मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने उनके सिर पर सजाया था।
मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगसरी को पिछले चार महाद्वीपीय के विनर्स में से चुना गया था जो थे मिस इथियोपिया हैसेट डेरेजे, मिस पोलैंड माजा क्लाजदा और मिस मार्टिनिक ऑरेली जोआचिम। ये ग्रैंड इवेंट हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित किया गया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
इस ग्लैमरस इवेंट की मेजबानी पूर्व मिस वर्ल्ड स्टेफनी डेल वैले (2016) और इंडियन प्रेजेंटर सचिन कुंभार ने की थी। वहीं बॉलीवुड स्टार्स जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर ने लाइव परफॉर्म कर महफिल लूट ली। इस शानदार इवेंट की शुरुआत 108 कंटेस्टेंट के परिचय के साथ हुई। भारत को रीप्रेजेंट कर रहीं नंदिनी गुप्ता ने टॉप 20 में जगह बना ली थी लेकिन टॉप 8 से बाहर हो गईं।
मिस वर्ल्ड 2025 बनीं ओपल सुचाता चुआंगसरी का जन्म 20 मार्च 2003 को थाईलैंड के तटीय शहर फुकेत में हुआ था। उनके पिता होटल का कारोबार संभालते हैं। ओपल ने बैंकॉक के प्रतिष्ठित ट्रायम उडोम सुक्सा स्कूल से पढ़ाई पूरी की है जहां उन्होंने चीनी स्टडीज के जरिए इंटरनेशनल कल्चर में मेजर किया। फिलहाल, वो थम्मासैट यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं, जहां वो ग्लोबल अफेयर्स इन पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।
ओपल केवल 16 साल की थीं जब सीने में गांठ को हटाने के लिए उनकी ब्रेस्ट सर्जरी हुई थी। उसके बाद ब्रेस्ट हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने "ओपल फॉर हर" अभियान शुरू किया।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 22:34 IST