अपडेटेड 10 January 2026 at 08:03 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर-तुलसी एक बार फिर आएंगे साथ, क्या 'शांति निकेतन' से नॉइना की हो जाएगी छुट्टी?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Plot Twist: मिहिर और तुलसी के रास्ते अलग हो गए हैं और नॉइना मिहिर की मंगेतर बनकर ‘शांति निकेतन’ में अपनी जगह बना चुकी है। नॉइना अब घर पर पूरा कंट्रोल जमाती नजर आ रही है। इस बीच तुलसी की 'शांति निकेतन' में वापसी शो को अलग ट्विस्ट में लेकर जाएगी।

Follow : Google News Icon  
kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-mihir-tulsi-to-come-together-know-reason-upcoming-plot-twist
क्या तुलसी-मिहिर आएंगे एक साथ? | Image: Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Tulsi-Mihir Will Come Together Or Not: टीवी का आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। कुछ महीने पहले ही इस शो ने छोटे पर्दे पर वापसी की थी और शुरुआत से ही यह ट्रेंड करने लगा। अब हालात ऐसे हैं कि पिछले कुछ दिनों में शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

सीरियल में हाल ही में 6 साल का लीप आया है और लीप से पहले और बाद में लगातार बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि एकता कपूर का यह डेली सोप टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।

मिहिर-तुलसी हुए अलग, नॉइना ने संभाला शांति निकेतन

फिलहाल कहानी में बड़ा मोड़ आ चुका है। मिहिर और तुलसी के रास्ते अलग हो गए हैं और नॉइना मिहिर की मंगेतर बनकर ‘शांति निकेतन’ में अपनी जगह बना चुकी है। नॉइना अब घर पर पूरा कंट्रोल जमाती नजर आ रही है।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। आने वाले एपिसोड्स में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे मिहिर और तुलसी को एक बार फिर साथ आना पड़ेगा।

Advertisement

इस शख्स की वजह से फिर करीब आएंगे मिहिर-तुलसी

हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि मिहिर फोन पर किसी शख्स से बात करता है, जिन्हें वह प्यार से ‘बाप जी’ कहता है। मिहिर उनसे फंड्स से जुड़ी बात करने के लिए कॉल करता है, लेकिन बाप जी पैसे की बात करने के बजाय पूरे परिवार को शादी में आने का न्योता दे देते हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह होती है कि बाप जी साफ कहते हैं कि शादी में सबसे पहले तुलसी आएगी। इसके बाद फोन कट हो जाता है। इधर नॉइना मिहिर से कहती है कि यह अच्छा मौका है और वह उसके साथ शादी में चलेगी। साथ ही दोनों मिलकर बाप जी से पैसे लौटाने के लिए और समय मांग लेंगे। वहीं गायत्री साफ कह देती है कि बाप जी को किसी भी हाल में यह नहीं पता चलना चाहिए कि मिहिर और तुलसी अब साथ नहीं हैं।

Advertisement

शादी में साथ जाएंगे मिहिर-तुलसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में मिहिर और तुलसी साथ जाएंगे और सबके सामने यह दिखावा करेंगे कि उनके बीच सब कुछ ठीक है। इसी वजह से तुलसी की ‘शांति निकेतन’ में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

यह ट्विस्ट कहानी में हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आने वाला है और दर्शकों को एक बार फिर मिहिर-तुलसी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

बच्चों के लिए तुलसी लेंगी बड़ा फैसला

कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि तुलसी अपने बैग पैक करती हैं। अंगद उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन तुलसी साफ कहती हैं कि शांति निकेतन उनका घर है और अपने कर्तव्यों से वह पीछे नहीं हट सकतीं।

तुलसी यह भी स्पष्ट करती हैं कि वह यह फैसला मिहिर के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए ले रही हैं।

अब सवाल यही है कि तुलसी की वापसी के बाद नॉइना की शांति निकेतन में पकड़ कमजोर पड़ेगी या नहीं? क्या नॉइना की इस घर से छुट्टी होने वाली है? इसका जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा।

यह  जरूर पढ़ें: Dhurandhar: क्या यूएई और गल्फ देशों से हटेगा ‘धुरंधर’ पर लगा बैन? पीएम मोदी से लगाई गुहार, लिखा पत्र

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 08:03 IST