अपडेटेड August 1st 2024, 13:07 IST
Ismail Haniyeh: इजरायल (Israel) के सबसे बड़े दुश्मन इस्माइल हानिया की हत्या हो चुकी है। हमास नेता की हत्या के साथ इजरायल ने 7 अक्टूबर को मचे आतंक का बदला ले लिया है। अब इजरायली एक्ट्रेस निव सुल्तान (Israeli actress Niv Sultan) ने बुधवार को हानिया की हत्या के बीच एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निव सुल्तान को एप्पल टीवी के स्पाई थ्रिलर 'तेहरान' में मोसाद एजेंट की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक ब्यूरो चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद एक संदेश साझा किया है।
निव सुल्तान ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक कप कॉफी पीते और फिर कैमरे की ओर आंख मारते हुए नजर आ रही हैं। वो मुस्कुरा भी रही थी जिसे देख लग रहा था मानो वो किसी को छेड़ रही हो। अब उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे हानिया की हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि निव ने शो ‘तेहरान’ में मोसाद एजेंट का रोल निभाया था जो ईरान में ऑपरेट कर रही थी।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बुधवार को कहा कि इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में एक हमले में मारा गया है। सामने आई जानकारी की माने तो, हानिया तेहरान के एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ था जब उसकी हत्या कर दी गई। उसके साथ साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया है।
आपको बता दें कि इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान गया था। वहां उसने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमनेई से भी मुलाकात की थी।
पब्लिश्ड August 1st 2024, 13:06 IST