sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 1st 2024, 13:07 IST

कॉफी पी फिर हल्की स्‍माइल के साथ मारी आंख…हानिया की मौत पर इजरायली एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया? VIDEO

Ismail Haniyeh: इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन इस्माइल हानिया की हत्या हो चुकी है। इस बीच, इजरायली एक्ट्रेस निव सुल्तान का एक वीडियो चर्चा में आ गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Israeli actress Niv Sultan on Ismail Haniyeh murder
हानिया की हत्या पर इजरायली एक्ट्रेस का वीडियो | Image: instagram

Ismail Haniyeh: इजरायल (Israel) के सबसे बड़े दुश्मन इस्माइल हानिया की हत्या हो चुकी है। हमास नेता की हत्या के साथ इजरायल ने 7 अक्टूबर को मचे आतंक का बदला ले लिया है। अब इजरायली एक्ट्रेस निव सुल्तान (Israeli actress Niv Sultan) ने बुधवार को हानिया की हत्या के बीच एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

निव सुल्तान को एप्पल टीवी के स्पाई थ्रिलर 'तेहरान' में मोसाद एजेंट की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक ब्यूरो चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद एक संदेश साझा किया है। 

हानिया की हत्या के बाद इजरायली एक्ट्रेस का वीडियो वायरल

निव सुल्तान ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक कप कॉफी पीते और फिर कैमरे की ओर आंख मारते हुए नजर आ रही हैं। वो मुस्कुरा भी रही थी जिसे देख लग रहा था मानो वो किसी को छेड़ रही हो। अब उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे हानिया की हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि निव ने शो ‘तेहरान’ में मोसाद एजेंट का रोल निभाया था जो ईरान में ऑपरेट कर रही थी। 

ईरान में मारा गया हमास लीडर इस्माइल हानिया

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बुधवार को कहा कि इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में एक हमले में मारा गया है। सामने आई जानकारी की माने तो, हानिया तेहरान के एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ था जब उसकी हत्या कर दी गई। उसके साथ साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया है।  

ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में गया था हानिया

आपको बता दें कि इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान गया था। वहां उसने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमनेई से भी मुलाकात की थी। 

ये भी पढ़ेंः तहजीब का शहर लखनऊ हुआ शर्मसार! बारिश के बीच 50 लोगों के झुंड ने लड़की को छेड़ा; कंपा देगा VIDEO

पब्लिश्ड August 1st 2024, 13:06 IST