अपडेटेड 3 January 2026 at 17:10 IST
VIDEO: पंजाबी सिंगर Mankirt Aulakh ने लाइव कॉन्सर्ट में फैंस को दिया सरप्राइज, मंच से बांटे iPhone, तो आए मजेदार रिएक्शन
Mankirt Aulakh Chandigarh Concert: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाइव परफॉर्म किया था। इस दौरान, उन्होंने फैंस को iPhone भी बांटे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mankirt Aulakh Chandigarh Concert: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने हाल ही में 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में लाइव परफॉर्म किया था। सिंगर के कॉन्सर्ट के काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर एक वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
जो लोग चंडीगढ़ में मनकीरत औलख का लाइव कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंचे थे, उन्हें एक बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिला। दरअसल, मोबाइल शॉप के मालिक जेजे कम्युनिकेशन के एक सदस्य ने स्टेज पर आकर दर्शकों पर iPhone के डिब्बे बरसाए। जी हां, इसका एक वीडियो भी ऑनलाइन आग की तरह वायरल हो रहा है।
मनकीरत औलख के लाइव कॉन्सर्ट में बांटे गए iPhone
जेजे कम्युनिकेशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने मनकीरत औलख के लाइव कॉन्सर्ट के बाद का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो सिंगर के साथ मिलकर मंच से ही दर्शकों के बीच iPhone के डिब्बे फेंक रहे हैं। मनकीरत ने फैंस को ये महंगा फोन दिया और कहा कि ये तोहफा जेजे कम्युनिकेशन के सदस्यों की ओर से है। इसके अलावा, औलख ने दर्शकों से जेजे कम्युनिकेशन टीम के लिए चीयर करने और उन्हें इंस्टाग्राम पर टैग करने की भी रिक्वेस्ट की है।
मनकीरत औलख के वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। बहुत से लोग लिख रहे हैं कि ‘खाली डिब्बा था’ जिसका फैंस ने बचाव करते हुए कहा कि ‘इतना बड़ा कलाकार खाली डिब्बे बांटकर अपनी बेइज्जती क्यों करवाएगा’। वही, दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘इतना महंगा तो टिकट नहीं था, जितने का फोन लेकर लोग घर लौट आए’। एक ने लिखा कि ‘कंपनी ने पक्का सेकंड हैंड फोन बांट दिए होंगे’। कुछ फैंस सिंगर से उनके अगले कॉन्सर्ट की लोकेशन और डेट भी पूछ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 17:10 IST