अपडेटेड 17 January 2026 at 16:18 IST
पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव से दोस्ती हमेशा के लिए की खत्म? बोले- जीवन में कभी दोबारा नहीं मिलना चाहता...
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है। दोनों अक्सर गाहे-बगाहे एक दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। अब हाल ही में पावर स्टार ने कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई चौंक गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच की तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों का विवाद अब ऐसे मोड़ पर आ गया है कि वापसी मुमकिन नहीं लग रही। पवन सिंह ने बीते दिनों कुछ ऐसा बयान दे दिया कि हर कोई हैरान रह गया।
पवन सिंह ने रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में कहा कि बर्दाश्त की भी एक सीमा है। अब वो अपने जीवन में खेसारी लाल से दोबारा कभी मुलाकात नहीं करना चाहते हैं।
बर्दाश्त की भी हद होती है- पवन सिंह
जब पावर स्टार से सवाल हुआ कि आपने कभी किसी को भाई कहा था, आज देखना भी नहीं चाहते हैं। इसके जवाब में पवन सिंह ने कहा, 'मुझे कितना परेशान किया गया। मैंने कभी पलटकर उसका जवाब नहीं दिया। मैंने हमेशा कहा कि छोटा भाई है जाने दो। उसे उतने में ही खुशी मिल रही है, खुश रह लेने दो। लेकिन किसी भी चीज की हद होती है। उन्होंने हद पार कर दी। हद के आगे कोई शब्द होता तो वो भी कह देता। मैं भी इंसान हूं, बर्दाश्त की भी एक लिमिट होती है।'
जीवन में कभी दोबारा मिलना नहीं चाहता- पवन सिंह
पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच दोबारा कभी भाईचारा या दोस्ती देखने को नहीं मिलेगी? इसके जवाब में पवन सिंह ने कहा, 'मैं कसम नहीं खाता। लेकिन कोशिश तो यही रहेगी। अगर मेरे शुभचिंतक हो तो मेरा नंबर तो होगा ही, फोन कर लेते कि मुझे पारिवारिक बात करनी है। माइक पर बोलने का क्या तरीका है। मैं अब भी बोल रहा हूं कि वो छोटा भाई है। दुआ है कि खूब आगे बढ़े और मस्त रहे। लेकिन मैं उनसे जीवन में कभी दोबारा मिलना नहीं चाहता हूं।'
Advertisement
क्या है दोनों के बीच का विवाद?
पवन सिंह की खेसारी से नाराजगी की वजह उनके निजी रिश्तों और पारिवारिक मामलों पर कई दफा की गई टिप्पणियां हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद दोनों के बीच की दरारें गहरी होती चली गई। पवन सिंह के खिलाफ खेसारी खुलकर बयानबाजी करते नजर आए थे।
पवन सिंह की खेसारी से मुलाकात हुई?
क्या हाल ही में उनकी खेसारी लाल यादव से मुलाकात हुई? इस सवाल का जवाब देते हुए पवन सिंह कहते हैं, 'इधर बीच नहीं हुई है। शायद मुझे लगता है कि इस जीवन में मुलाकात न हो तो अच्छा है।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 16:16 IST