अपडेटेड 28 December 2025 at 08:30 IST

'ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं...', हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया संग हुई बदतमीजी, स्टेज पर बुरी तरह भड़की

Pranjal Dahiya: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रांजल दहिया का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर बुरी तरह भड़कती दिखाई दी। उन्होंने एक अधेड़ को भी फटकार लगाते हुए 'हद' में रहने की बात कही।

Follow : Google News Icon  

Pranjal Dahiya: 'मेरा बालम थानेदार' गाने से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली प्रांजल दहिया के शो में जमकर हंगामा हुआ। बीच शो उन्हें इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस ही बंद कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने एक अधेड़ को सरेआम फटकार भी लगाई।

दरअसल, जब हरियाणवी स्टार स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी, तभी ऑडियंस में से किसी ने उनके साथ कथिततौर पर बदतमीजी की। इससे उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने बीच शो ही क्लास लगा दी।

प्रांजल दहिया का शो के बीच फूटा गुस्सा

प्रांजल दहिया ने कहा, 'आप लोगों को सोचना चाहिए कि आपकी बहन-बेटी यहां खड़ी है, इसलिए ढंग से रहें।'

ताऊ थोड़ा कंट्रोल में- अधेड़ की लगाई क्लास

उन्होंने आगे आगबबूला होते हुए एक अधेड़ से कहा, 'ताऊ तू, मैं तेरी छोरी की उम्र की हूं। थोड़ा कंट्रोल में रहें।' साथ ही लोगों से दरख्वास्त की के स्टेज पर न चढ़ें। उन्होंने कहा, 'अभी हमारी परफॉर्मेंस बची है। अनुरोध है कि खुलकर एन्जॉय करें और हमारे साथ सहयोग करें।'

Advertisement

यूजर्स बोले- निर्लज्जता सिर चढ़कर बोल रही

प्रांजल दहिया की नाराजगी जाहिर करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'बिल्कुल सही, इन लोगों को समय पर जवाब देना बहुत जरूरी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सम्मान नाम की चीज खत्म हो गई है, निर्लज्जता सिर चढ़कर बोल रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'प्रांजल दहिया ने बिल्कुल सही किया। कलाकारों का सम्मान करना हर दर्शक का कर्तव्य है। बदतमीजी करने वालों को इसी तरह करारा जवाब मिलना चाहिए ताकि वे अपनी सीमा न भूलें। स्टेज पर खड़ी लड़की भी किसी की बेटी और बहन होती है।'

प्रांजल दहिया के बारे में

प्रांजल दहिया टिक-टॉक पर वीडियोज बनाती थी, जहां से वो फेमस हुईं। इसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों के ऑफर मिले। उन्होंने '52 गज का दामन' से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। उनका ये सॉन्ग सुपरहिट रहा। इसके बाद उनके 'बालम थानेदार' गाने ने भी तहलका मचाया। उनके 'जिप्सी', 'नाचूंगी डीजे फ्लोर पर', 'चमक धूप की' जैसे गाने भी लोकप्रिय हुए। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Battle Of Galwan Teaser: कॉपी किया हुआ सीन, सुस्त एक्टिंग… बुरी तरह ट्रोल हुए सलमान खान, लोग बोले- ‘शहीदों का मजाक बना रखा’
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 08:30 IST