अपडेटेड 27 December 2025 at 23:06 IST
Battle Of Galwan Teaser: कॉपी किया हुआ सीन, सुस्त एक्टिंग… बुरी तरह ट्रोल हुए सलमान खान, लोग बोले- ‘शहीदों का मजाक बना रखा’
Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान ने आज अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी कर दिया है जिसे लेकर वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान ने आज अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी कर दिया है। ये फिल्म भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है जिसका निर्देशन अपूर्वा लखिया ने किया है। अब फिल्म का टीजर जारी हो चुका है जिसके बाद सलमान सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।
'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर देखने के बाद नेटिजंस ने नोटिस किया कि कैसे इसका एक सीन आईकॉनिक वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एपिसोड 'द बैटल ऑफ द बैस्टर्ड्स' के एक मशहूर शॉट से मिलता-जुलता है।
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज
जैसे ही सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज किया गया, सोशल मीडिया पर रिएक्शन की भरमार आ गई। ज्यादातर रिव्यू नेगेटिव ही मिले हैं। जहां लोग पहले ही मेकर्स पर 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक सीन की कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं, वही सलमान खान की एक्टिंग भी फैंस को काफी निराश कर रही है। यूजर्स ने लिखा कि कैसे इतनी दमदार कहानी में उनकी डायलॉग डिलीवरी ‘काफी सुस्त’ लग रही है।
एक यूजर ने 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर को ‘क्रिंज’ भी बताया और लिखा कि ‘धुरंधर ने देशभक्ति फिल्मों का बार काफी ऊंचा सेट कर दिया है’। अन्य यूजर ने कमेंट किया कि कैसे गलवान घाटी संघर्ष में शहीद हुए कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू एक साउथ इंडियन थे, ऐसे में सलमान की कास्टिंग ‘गलत’ है।
Advertisement
कुछ लोगों ने 'बैटल ऑफ गलवान' जैसी फिल्मों के लिए विक्की कौशल या रणवीर सिंह को सही चॉइस बताया। आपको बता दें कि जब ये फिल्म अनाउंस हुई थी, तब भी कई लोगों ने सलमान खान की कास्टिंग को लेकर सवाल उठाए थे और पूछा था कि क्या वो वाकई एक भारतीय सैनिक की भूमिका के लिए फिट हैं।
कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान'?
'बैटल ऑफ गलवान' पहले अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस स्लॉट में ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक- ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ जैसी फिल्में आ रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए रिलीज डेट बदल दी गई है। अब सलमान खान की फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 23:06 IST