अपडेटेड 20 November 2025 at 12:55 IST

Hardik Pandya Relation With Mahika Sharma: क्या हार्दिक ने कर ली माहिका से सगाई? डायमंड की अंगूठी पर अटकी सभी की निगाहें

Hardik Pandya Relation With Mahika Sharma: हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों ने आपस में सगाई रचा ली है क्या?

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya Relation With Mahika Sharma
Hardik Pandya Relation With Mahika Sharma | Image: Instagram

Hardik Pandya Relation With Mahika Sharma: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा इन दिनों अपने रोमांस को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में माहिका की उंगली में चमचमाती डायमंड अंगूठी ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह कपल जल्द ही सगाई का ऐलान करने वाला है? क्या कपल ने आपस में सगाई कर ली है?

हार्दिक की पोस्ट में दिखी ‘स्पेशल रिंग’ ने लगाई कयासों की बौछार

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने बेटे अगस्त्य और माहिका के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। क्रिकेटर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसमें एक फोटो में दोनों पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी में ही माहिका के हाथ में चमकदार अंगूठी साफ दिखाई दे रही है। पोस्ट सामने आते ही कमेंट सेक्शन में सगाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस के बीच चर्चा चल रही है कि क्या सच में कपल ने सगाई कर ली है?

पारंपरिक लुक और पूजा-पाठ ने और बढ़ाई चर्चाएं

कपल की कुछ और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल पहनावे में नजर आ रहे हैं। हार्दिक को माहिका के गाल पर किस करते और दोनों को धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले माहिका ने भी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें यह अंगूठी साफ नजर आई थी। हालांकि दोनों में से किसी ने भी सगाई के बारे में कुछ आधिकारिक पोस्ट शेयर किया है। ये बस लोगों द्वारा लगाए गए कयासों के आधार पर अफवाहें फैल रही हैं।

हार्दिक और माहिका का रिश्ता

हार्दिक और माहिका को 10 अक्टूबर 2025 को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी। इस साल की शुरुआत में हार्दिक ने अपने जन्मदिन पर माहिका संग तस्वीरें पोस्ट कर रिश्ते की पुष्टि कर दी थी। इसके बाद दोनों बीच वेकेशन पर भी साथ गए थे। फैंस को अपनी रोमांटिक छुट्टी की झलक भी फोटोज को पोस्ट करके दिखाई थी।

Advertisement

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने फ्रीलांसर मॉडलिंग से करियर शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई तरह के विज्ञापनों व फैशन ब्रांड्स के साथ काम किया है। वह रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं हैं। ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की फिल्म इनटू द डस्क तथा ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में छोटी भूमिकाएं निभा चुकी हैं।

हार्दिक और नताशा का तलाक

हार्दिक पहले एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के पति थे। दोनों ने साल 2023 में दोबारा शादी की थी, लेकिन जुलाई 2024 में कपल का तलाक हो गया था। तलाक के बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ भी जुड़ा था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'क्या खाओगे आप लोग?', जब सड़क पर डोसा खाती दिख गईं धनश्री वर्मा

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 20 November 2025 at 12:55 IST